परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला पहुंचे बाकरा गांव, पूर्व हैडमास्टर मंगला राम के निधन पर जताया शोक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1604529

परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला पहुंचे बाकरा गांव, पूर्व हैडमास्टर मंगला राम के निधन पर जताया शोक

बृजेंद्र ओला के साथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र झाझड़िया, ओला के भाई सरजीत ओला, गिडानिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुमेर सिंह पीटीआई, झुंझुनूं ब्लॉक अध्यक्ष पार्षद अजमत अली, सामाजिक कार्यकर्ता उमर कुरैशी, कांग्रेस नेता मोहर सिंह सोलाना आदि भी मौजूद रहे. 

परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला पहुंचे बाकरा गांव, पूर्व हैडमास्टर मंगला राम के निधन पर जताया शोक

Jhunjhunu: परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला  देर शाम को झुंझुनूं के बाकरा गांव पहुंचे. जहां पर उन्होंने पूर्व प्रधानाध्यापक तथा क्षेत्र के जाने—माने शिक्षाविद् मंगलाराम रूहेला को श्रद्धासुमन अर्पित किए. अजमेर डिस्कॉम के एसई अशोक चौधरी तथा मोतीलाल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. दिनेश रूहेला के पिता मंगलाराम, ना केवल बाकरा गांव बल्कि पास पड़ोस के गांव में शिक्षाविद् के रूप में पहचान रखते थे. 

जिनके निधन पर आयोजित शोक सभा में परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला शामिल हुए. वे जयपुर से सीधे बाकरा स्थित मंगलाराम रूहेला के घर पहुंचे और अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए. इस मौके पर ओला ने मंगलाराम रूहेला द्वारा शिक्षा व गांव के विकास के लिए गए कार्यों को याद किया और कहा कि उनकी कमी हमेशा खलेगी. 

ये रहे मौजूद

इस मौके पर परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला के साथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र झाझड़िया, ओला के भाई सरजीत ओला, गिडानिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुमेर सिंह पीटीआई, झुंझुनूं ब्लॉक अध्यक्ष पार्षद अजमत अली, सामाजिक कार्यकर्ता उमर कुरैशी, कांग्रेस नेता मोहर सिंह सोलाना आदि भी मौजूद रहे. जिन्होंने मंगलाराम को श्रद्धासुमन अर्पित किए और शोक संतप्त परिवार के सदस्य दिवंगत के पुत्र अजमेर डिस्कॉम एसई अशोक चौधरी, मोतीलाल कॉलेज झुंझुनूं के प्रिंसीपल डॉ. डीएस रूहेला तथा महात्मा गांधी स्कूल चनाना में शिक्षक राजेंद्र सिंह को ढांढ़स बंधाया. परिवहन मंत्री ओला  जयपुर से सीधे बाकरा स्थित मंगलाराम रूहेला के घर पहुंचे. साथ ही वहां अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए.

 

ये भी पढ़ें..

सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ

गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए

Sanchore: छुट्‌टी के दिन स्कूल के स्टोर रूम में युवती के साथ था प्रधानाचार्य,ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा

हार्डवेयर व्यापारी से लाखों रुपए की ठगी,पेटीएम अकाउंट अपडेट करने के बहाने हुई ठगी

Trending news