झुंझुनूं: चिड़ावा में 101 जरूरतमंदों को किया राशन वितरण,नर सेवा नारायण सेवा समिति का 15वां कार्यक्रम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1677479

झुंझुनूं: चिड़ावा में 101 जरूरतमंदों को किया राशन वितरण,नर सेवा नारायण सेवा समिति का 15वां कार्यक्रम

jhunjhunu: झुंझुनूं के चिड़ावा में युवा सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद महमिया द्वारा संचालित नर सेवा नारायण सेवा समिति द्वारा 101 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया गया.

 

झुंझुनूं: चिड़ावा में 101 जरूरतमंदों को किया राशन वितरण,नर सेवा नारायण सेवा समिति का 15वां कार्यक्रम

Jhunjhunu: झुंझुनूं के चिड़ावा में 101 जरूरतमंदों को किया राशन वितरण.प्रवासियों से सहयोग से साल में चार बार होने वाले इस कार्यक्रम के तहत अब तक 15 बार ना केवल जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री वितरित की जा चुकी है. बल्कि सर्दियों के मौसम में रिजाई और अन्य सामग्री भी बांटी गई है. चिड़ावा में हुए 15वें आयोजन के मुख्य अतिथि सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनियां थे.

वहीं, विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व चेयरमैन सुभाष शर्मा, भाजपा नेता संजय आर्य तथा पूर्व प्रशासनिक अधिकारी अमर सिंह भालोठिया भी मंच पर मौजूद थे. इस मौके पर विभिन्न सेवाभावी संगठनों के प्रतिनिधियों का भी सम्मान किया गया.

जिसमें हरिनाम प्रभात फेरी के देवानंद चौधरी, सरला पाठशाला की संचालिका अनिता पूनियां, गर्ल्स पॉवर ग्रुप की पूजा शर्मा एवं एमबीबीएस परीक्षा उत्तीर्ण करने पर डॉ. जतिन अग्रवाल का सम्मान उनके पिता अशोक अग्रवाल को दिया गया.

कार्यक्रम में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि प्रवासियों का आज भी अपनी माटी के प्रति लगाव है. यही कारण है कि पिछले करीब चार सालों से युवा कार्यकर्ता अरविंद महमिया एक प्रेरक के रूप में सामने आए हैं. जो प्रवासियों की गाढ़ी कमाई का हिस्सा समाज के जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का पुनित कार्य कर रहे हैं.

वक्ताओं ने इसके लिए अरविंद महमिया को साधुवाद दिया और कहा कि यह प्रयास और प्रेरणा लगातार बनी रहनी चाहिए. इस मौके पर व्यवसायी सुभाष ककरानिया, डॉ. एलके शर्मा, लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के जिला प्रभारी राधेश्याम सुखाड़िया,

एडवोकेट अभिषेक महमिया, अजय महमिया, भाजपा नेता राकेश सर्राफ, भाजपा एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र भाटिया, आशू स्वामी अड़ूका, लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के तहसील प्रभारी रजनीकांत मिश्रा, शशिकांत शर्मा, पं. महेश आजाद, दीपक सहल आदि मौजूद थे.

सभी 101 जरूरतमंदों को राशन किट दिया गया. जिसमें 10 किलो आटे के अलावा दाल, चावल, चीनी, तेल, बिस्कुल, मसाले, घी और गर्मी को देखते हुए शर्बत शामिल था.

ये भी पढ़ें- शेखावत बोले- राजस्थान में भाजपा की सरकार बनना उतना ही जरुरी जितना सूर्य का उदय होना

 

 

Trending news