स्वस्थ झुंझुनूं अभियान के तहत डॉ. मधुसुदन ने 40 हजार लोगों को दीं मेडिकल सुविधाएं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1550840

स्वस्थ झुंझुनूं अभियान के तहत डॉ. मधुसुदन ने 40 हजार लोगों को दीं मेडिकल सुविधाएं

jhunjhunu News: जनसेवक डॉ. मधुसुदन मालानी ने स्वस्थ झुंझुनूं अभियान के तहत लगातार मेडिकल कैंपों का आयोजन गांव- ढाणियों में किया जा रहा है. अब तक टीम ने 250 से अधिक कैंपों का आयोजन कर 40 हजार से अधिक लोगों तक मेडिकल सुविधा पहुंचाई है. 

 

स्वस्थ झुंझुनूं अभियान के तहत डॉ. मधुसुदन ने 40 हजार लोगों को दीं मेडिकल सुविधाएं

jhunjhunu: झुंझुनूं में जनसेवक डॉ. मधुसुदन मालानी द्वारा स्वस्थ झुंझुनूं अभियान के तहत लगातार मेडिकल कैंपों का आयोजन गांव—ढाणियों में किया जा रहा है. अब तक डॉ. मालानी के नेतृत्व में बिरला सार्वजनिक अस्पताल की टीम ने 250 से अधिक कैंपों का आयोजन कर 40 हजार से अधिक लोगों तक मेडिकल सुविधा पहुंचाई है. 

इसी क्रम में डाबड़ी धीरसिंह गांव में निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन डॉ. मधुसुदन मालानी ने किया. इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. मालानी ने शिविर में पधारे सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक सेवक बन कर मानवता की सेवा करना ही भगवान की सच्ची सेवा है. जनसेवक डॉ. मधुसूदन मालानी ने डाबड़ी धीर सिंह गांव में घर घर जाकर ग्रामीणों से मुलाकात की और निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर को लेकर जानकारी दी. 

डाबड़ी धीर सिंह गांव में आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर के दौरान बिरला नेत्र चिकित्सालय पिलानी के डॉ. राधाकृष्ण खत्री एवं चिकित्सा कर्मियों में ग्रामीणों की आंखों की जांच करते हुए निशुल्क चश्मों का एवं निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया. इस अवसर पर शिविर में आए हुए ग्रामीणों ने जनसेवक डॉ. मधुसूदन मालानी द्वारा जिलेभर में उनके द्वारा करवाए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए उनका आभार जताते हुए कहा कि डॉ. मालानी द्वारा झुंझुनूं जिले के गांवों में लगातार लगाए जा रहे इस नेत्र चिकित्सा शिविर का ग्रामीणों को लाभ मिलेगा. 

डाबड़ी धीर सिंह गांव में आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 250 से अधिक लोगों की आंखों की जांच की गई. इस अवसर पर अमृत सिंह, जितेंद्र सिंह, किशन सिंह पंवार, संदीप ओला, रविंद्र सिंह नूनियां, विजय सिंह, ओंकारसिंह, विनोद शर्मा, गिरधारी भोमिया, नरेंद्र सिंह, जगदीश प्रसाद शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

Trending news