राजस्थान के 88.44 लाख पेंशनर्स को सीएम भजनलाल की बड़ी सौगात, आज मिलेगी बढ़ी हुई राशि
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2310403

राजस्थान के 88.44 लाख पेंशनर्स को सीएम भजनलाल की बड़ी सौगात, आज मिलेगी बढ़ी हुई राशि

Jhunjhunu News:  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज झुंझुनू में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों की बढ़ी हुई राशि बैंक खातों हस्तांतरित करेंगे. कुल 88.44 लाख पेंशनर्स के खाते में आज 1037 करोड़ की राशि पहुंचेगी. 

CM Bhajanlal Sharma

Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा आज झुंझुनूं आएंगे. वे यहां सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों की बढ़ी हुई राशि बैंक खातों में डीबीटी करेंगे. साथ ही लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे. मुख्यमंत्री जयपुर से रवाना होकर झुंझुनूं हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे. इसके बाद दोपहर में केशव आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान सीएम भजनलाल शर्मा में लाभार्थी संवाद कार्यक्रम होगा. 

पेंशनर्स को आज मिलेगी 15% बढ़ी हुई राशि

यहां मुख्यमंत्री 88.44 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 1037 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित करेंगे. आपको बता दे कि दिव्यांगों, बुजुर्गों और जरूरतमंद महिलाओं को दी जाने वाली पेंशन राशि 1,000 रुपए से बढ़ाकर 1,150 रुपए की गई है. यह बढ़ी हुई पेंशन राशि एक अप्रैल, 2024 से दी जा रही है. इससे पहले देर रात तक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने केशव आदर्श विद्या मंदिर में तैयारियों को अंतिम रूप दिलवाया. 

कार्यक्रम की तैयारी हुई पूरी 

बारिश के मौसम को देखते हुए पूरे पंडाल को वाटरप्रूफ बनाया गया है. इसके अलावा मंच पर करीब एक दर्जन से अधिक कुर्सियां लगाई है. कार्यक्रम के दौरान मंच पर मुख्यमंत्री के साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत के अलावा प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के एसीएस कुलदीप रांका तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक घनेंद्रभान चतुर्वेदी समेत अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहेंगे. 

ये भी पढ़ें- Rajasthan live News: जयपुर ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर सरिए से ट्रक ड्राइवर ने किया हमला, बचाने की बजाय वीडियो बनाते रहे लोग

Trending news