झुंझुनूं: ACB ने नगरपालिका की फायरवुमेन को किया ट्रैप, बूथ संचालन की NOC के लिए मांगी थी रिश्वत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1421957

झुंझुनूं: ACB ने नगरपालिका की फायरवुमेन को किया ट्रैप, बूथ संचालन की NOC के लिए मांगी थी रिश्वत

Jhunjhunu: झुंझुनूं की बगड़ नगरपालिका में सीकर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए फायरवुमैन सुनीता को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. 

फायरवुमैन को किया ट्रैप

Jhunjhunu: झुंझुनूं की बगड़ नगरपालिका में सीकर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए फायरवूमेन सुनीता को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. 

सीकर एसीबी पुलिस उप अधीक्षक राजेश जांगिड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी भगवान लाल सोनी ने सीकर एसीबी को डेयरी बूथ संचालन के लिए एनओसी जारी करने और विद्युत कनेक्शन के लिए प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में फायर वूमेन सुनीता द्वारा 8 हजार रुपये की रिश्वत राशि डिमांड की थी. 

यह भी पढ़ें - विधानसभा चुनावों से पहले ज्योतिबा फुले बोर्ड का गठन, गहलोत सरकार की माली वोटर्स पर नजर

एनओसी जारी करने और विद्युत कनेक्शन के लिए प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में फायर वूमेन सुनीता द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत के बाद सीकर एसीबी द्वारा शिकायत का सत्यापन करवाया गया. 

सत्यापन के बाद आज सीकर एसीबी ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए बगड़ नगरपालिका की फायर वूमेन सुनीता को 3 हजार की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. एसीबी द्वारा आरोपी के निवास और अन्य ठिकानों पर भी तलाशी की जा रही है.

Reporter: Sandeep Kedia

खबरें और भी हैं...

चौमूं: विवादों के बीच आयोजित पालिका की बोर्ड बैठक पर रामलाल शर्मा ने उठाए सवाल, दिया बयान

सीकर के जवान का जयपुर में निधन, बेटी को महज दो महीने ही मिला पिता का प्यार

पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान होकर पति ने किया सुसाइड, वीडियो में बोला- मार दिया मुझे

Trending news