झुंझुनूं शहर के गांधी पार्क का लोकार्पण, जयपुर में चल रही सियासी उठापटक के चलते बृजेंद्र ओला इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए.
Trending Photos
Jhunjhunu: झुंझुनूं शहर के गांधी पार्क आमजन के लिए खोला गया है. इस दौरान महात्मा गांधी की नई प्रतिमा का भी अनावरण किया गया. करीब दो करोड़ रूपए खर्च कर शहर के गांधी पार्क को नया रंग और रूप दिया गया है. जिसका लोकार्पण आज सभापति नगमा बानो ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला थे, लेकिन जयपुर में चल रही सियासी उठापटक के चलते बृजेंद्र ओला इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए. जिसके बाद उन्होंने इस लोकार्पण में वर्चुअली हिस्सा लिया और अपने संबोधन में कहा कि शहर के विकास के साथ-साथ शहर के सौंदर्यकरण के लिए भी नगर परिषद द्वारा लगातार कार्य किए जा रहें हैं.
अब गांधी पार्क को रिनोवेशन के बाद यह शहरवासियों के लिए खोल दिया गया है. जिसका फायदा बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी वर्ग को मिलेगा. परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला ने बताया कि रामलीला के मंच को भी हेरिटेज लुक में आकर्षक बनाया गया है. वहीं रामलीला परिषद को भी कई सुविधाएं और दी गई है, जिसका फायदा भी रामलीला कलाकारों और आयोजन में लगे लोगों को मिल सकेगा. इस मौके पर सभापति नगमा बानो ने कहा कि शहर के हर पार्क को नया लुक देने का काम जारी है. इस मौके पर आयुक्त दिलीप पूनियां समेत अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहें.
Reporter - Sandeep Kedia
यह भी पढ़ें - राजस्थान कांग्रेस में खुलेआम बगावत, आलाकमान को अनसुना कर, मंत्री शांति धारीवाल के घर पर विधायकों की बैठक
खबरें और भी हैं...
CUET PG Result 2022: आज शाम तक जारी होगा सीयूईटी पीजी का रिजल्ट, cuet.nta.nic.in पर करें चेक
क्या तय हो चुका है राजस्थान के मुख्यमंत्री का नाम ? विरोध कर रहे विधायकों पर AICC की नजर
राजस्थान में जारी सियासी घमासान पर बीजेपी का तंज-'कोई लाख करे चतुराई कर्म का लेख मिटे ना रे भाई'