Jhunjhunu News: नवलगढ़ में शांतिपूर्ण तरीके से गैर जुलूस संपन्न, 100 सीसीटीवी कैमरों से रखी गई निगरानी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2173893

Jhunjhunu News: नवलगढ़ में शांतिपूर्ण तरीके से गैर जुलूस संपन्न, 100 सीसीटीवी कैमरों से रखी गई निगरानी

Jhunjunu News: नवलगढ़ कस्बे में निकाले जाने वाला ऐतिहासिक गेर जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. गेर जुलूस के दौरान बीएसएफ, आरसी सहित 500 से अधिक पुलिसकर्मियों का जाब्ता तैनात रहा. इस बार रास्तों को भी एहतियात के तौर पर प्रशासन द्वारा ढका गया था वही ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी से भी गेर जुलूस की निगरानी रखी गई.

Jhunjhunu News: नवलगढ़ में शांतिपूर्ण तरीके से गैर जुलूस संपन्न, 100 सीसीटीवी कैमरों से रखी गई निगरानी

Jhunjunu News: नवलगढ़ कस्बे में निकाले जाने वाला ऐतिहासिक गेर जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. गेर जुलूस के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली.

नवलगढ़ कस्बे के चुणा चौक से शुरू हुआ. गेर जुलूस कस्बे के विभिन्न मार्गो से निकाला गया. प्रशासन की ओर से हालांकि गेर जुलूस मस्जिद के सामने से गुजरने का समय दोपहर 12.30 बजे का समय तय किया गया था, लेकिन 12.50 बजे करीब निकला.

गेर जुलूस के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली. शहर के चूणा चौक इलाके से गेर जुलूस शुरू हुआ, जो कस्बे के पोदार गेट, मिंतर चौक, नाहरसिंह पार्क, नानसा गेट, पुरानी नगरपालिका के सामने होता हुआ अपने निर्धारित स्थान पर संपन्न हुआ. सुबह करीब 8.30 बजे चुणा चौक से गेर जुलूस शुरू हुआ, गेर जुलूस निर्धारित रास्तों से होता हुआ मरकज मस्जिद के पास जाकर संपन्न हुआ.

गेर जुलूस के दौरान बीएसएफ, आरसी सहित 500 से अधिक पुलिसकर्मियों का जाब्ता तैनात रहा. इस बार रास्तों को भी एहतियात के तौर पर प्रशासन द्वारा ढका गया था वही ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी से भी गेर जुलूस की निगरानी रखी गई.

प्रशासन की ओर से पहले जुलूस निकालने के कुछ ढिलाई बरती, लेकिन तय समय से देरी होता देखकर प्रशासन हरकत में आया और जुलूस को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया. इस दौरान कुछ युवकों ने पुलिस से उलझने का प्रयास किया, जिसके बाद इन युवकों को पुलिस पकड़कर ले गई.

हालांकि जुलूस संपंन होने के बाद इन युवकों को छोड़ दिया गया. चौदह पैंड पर मोइनुदीन खान के नेतृत्व में गेर जुलूस का स्वागत किया गया. एसपी राजर्षि राज वर्मा ने भी थाने में बैठकर कानून व्यवस्था पर नजर बनाए रखी. उन्होंने गेर जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से निकालने पर पब्लिक का आभार जताया.

Trending news