छात्रसंघ चुनावों को लेकर FSI की बैठक, छात्रहितों में खड़े रहने वाले को मिलेगा समर्थन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1285345

छात्रसंघ चुनावों को लेकर FSI की बैठक, छात्रहितों में खड़े रहने वाले को मिलेगा समर्थन

छात्रसंघ चुनावों की घोषणा के साथ ही छात्र संगठनों की सक्रियता भी बढ़ गई है.झुंझुनूं के शिक्षक भवन में छात्र संगठन एसएफआई की बैठक जिलाध्यक्ष पंकज गुर्जर की अध्यक्षता में हुई.

 छात्रसंघ चुनावों को लेकर FSI की बैठक, छात्रहितों में खड़े रहने वाले को मिलेगा समर्थन

झुंझुनूं: छात्रसंघ चुनावों की घोषणा के साथ ही छात्र संगठनों की सक्रियता भी बढ़ गई है.झुंझुनूं के शिक्षक भवन में छात्र संगठन एसएफआई की बैठक जिलाध्यक्ष पंकज गुर्जर की अध्यक्षता में हुई. जिला महासचिव सचिन चोपड़ा ने बताया कि छात्रसंघ चुनावों की घोषणा के बाद कई छात्र संगठन कॉलेजों में घूमने लगे हैं.

छात्रों को गाड़ियों में घुमाने, ज्यूस पिलाने, लड़ाई झगड़ों में साथ देने जैसे वादे किए जा रहे हैं, लेकिन एसएफआई ने तय किया है कि वे ऐसा कुछ नहीं करेंगे. वे चॉक, डस्टर, मैज, कुर्सी की व्यवस्था करवाने, रिक्त पदों को भरवाने, सह शैक्षणिक गतिविधियों को कॉलेज में नियमित करवाने जैसी मांगों को लेकर पहले भी संघर्ष करते आए हैं और आगे भी संघर्ष करते रहेंगे. छात्र संगठन के सदस्यों ने  संकल्प के साथ छात्रों के बीच जाएंगे.

एसएफआई इस बात को भी विद्यार्थियों तक पहुंचाएगा कि जब छात्रसंघ चुनाव नहीं थे. तब भी एसएफआई ने छात्रहित की हमेशा आवाज उठाई है. इसलिए इस बार छात्र शक्ति एसएफआई के प्रत्याशियों को जीताकर इतिहास रचेगी. बैठक में बतौर पर्यवेक्षक प्रदेश सचिव सोनू जिलोवा मौजूद थे.

Reporter- Sandip Kedia

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news