चूहे मारने की दवा खाने से हो गई थी बेटे की मौत, पिता ने वाट्सऐप स्टेटस लगा कर खत्म की जीवन लीला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1435447

चूहे मारने की दवा खाने से हो गई थी बेटे की मौत, पिता ने वाट्सऐप स्टेटस लगा कर खत्म की जीवन लीला

झुंझुनूं के चिड़ावा कस्बे में पिलानी रोड के वार्ड 29 स्थित मुक्तिधाम के पास किराए के मकान में रहने वाले फतेहपुर के एक युवक ने आत्महत्या कर ली. 29 वर्षीय मोहम्मद मारूफ फतेहपुर के वार्ड सात के मोहल्ला काजियान का रहने वाला था.

चूहे मारने की दवा खाने से हो गई थी बेटे की मौत, पिता ने वाट्सऐप स्टेटस लगा कर खत्म की जीवन लीला

Jhunjhunu : झुंझुनूं के चिड़ावा कस्बे में पिलानी रोड के वार्ड 29 स्थित मुक्तिधाम के पास किराए के मकान में रहने वाले फतेहपुर के एक युवक ने आत्महत्या कर ली. 29 वर्षीय मोहम्मद मारूफ फतेहपुर के वार्ड सात के मोहल्ला काजियान का रहने वाला था. वह पिछले दो-तीन वर्षों से अपने बड़े भाई आरिफ के साथ रहकर भवन निर्माण में पीओपी पुट्टी का काम करता था.

तीन माह पहले उसके दो वर्षीय बेटे की दुर्घटनावश चूहे मारने की दवा खाने से मौत हो गई थी. उसके बाद से वह अवसाद में था. जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले बड़े भाई के मुंबई जाने के बाद बीती रात करीब 12 बजे मारूफ ने एक कागज पर चार लाइन लिखकर उसे मोबाइल स्टेटस पर लगाया था.

इसके बाद बुधवार सुबह अन्य किरायेदारों ने उसे बिजली के तार से लटका देख मकान मालिक को सूचना दी. जिसके बाद पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया. मामले की जानकारी मिलने पर फतेहपुर से परिजनों के साथ आए मृतक के पिता शब्बीर हसन काजी ने पुलिस को रिपोर्ट दी परिजनों की रिपोर्ट के बाद चिड़ावा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

Reporter- Sandeep Kedia

ये भी पढ़े..

जयपुर में रेप की बात से मुकरी पीड़िता, DNA रिपोर्ट के आधार पर दुष्कर्मी को कारावास

दूसरे की बाइक में लात मारने चली थी 'पापा की परी', सड़क पर गिरी धड़ाम, वीडियो वायरल

Trending news