Jhunjhunu News : होली के साथ दी अंडे की शुभकामनाएं, व्हाट्स एप पर ब्रॉडकॉस्ट के जरिए भेजे लोगों को मैसेज, होली के साथ धुलंडी की जगह दी अंडे की शुभकामनाएं, अब इसी मैसेज के स्क्रीनशॉट हो रहे है वायरल
Trending Photos
Jhunjhunu News : झुंझुनूं के चिड़ावा से बड़ी खबर मिल रही है. झुंझुनूं की चिड़ावा नगरपालिका चेयरमैन सुमित्रा सैनी का एक मैसेज वायरल हो रहा है. जिससे उनके सामने हास्यास्पद स्थिति पैदा हो गई है. साथ ही उनके द्वारा बरती जाने वाली लापरवाही भी सामने आई है.
दरअसल चेयरमैन सुमित्रा सैनी ने कल कई लोगों को व्हाट्स एप ब्रॉडकॉस्ट सर्विस के तहत होली और धुलंडी की शुभकामनाएं प्रेषित की थी. इस एक लाइन के मैसेज में भी वे ना तो ढंग से लिख पाई और ना ही ढंग से पढकर मैसेज भेज पाई. जिसके चलते धुलंडी की जगह अंडे की शुभकामनाएं दे डाली. मैसेज भेजने के बाद भी चेयरमैन सुमित्रा सैनी को होश नहीं रहा. लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें मैसेज कर अपनी गलती सुधारने की बात कही. तो करीब 10 मिनट बाद उन्होंने क्षमा मांगते हुए कहा कि आटो करेक्शन वाइस टाइपिंग के चलते गलती हो गई.
यह बात मान भी ली जाए तो एक लाइन का मैसेज सेंड करने से पहले उन्हें जरूर देखना चाहिए था. बहरहाल, अब इस मैसेज को मजाकिया लहजे से देखा जा रहा है. आपको बता दें कि इससे पहले भी वे एक ईमेल सर्विस को इंटरनेट सर्विस बताकर अपना मजाक बना चुकी है. इस वायरल मैसेज की हम पुष्टि नहीं करते. वहीं इस संदर्भ में चेयरमैन की प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई. लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.