Jhalawar Weather: नववर्ष के पहले दिन सर्दी ने दिखाए तेवर, कोहरे के आगोश में डूबा झालावाड़
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2583662

Jhalawar Weather: नववर्ष के पहले दिन सर्दी ने दिखाए तेवर, कोहरे के आगोश में डूबा झालावाड़

Jhalawar Weather update: राजस्थान के झालावाड़ में नए साल की शुरुआत घने कोहरे की आगोश में हुई. वहीं, सर्द हवाओं के कारण पारा गिरा और गलन बढ़ी. घने कोहरे और सर्द हवाओं के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई.

Jhalawar News Zee Rajasthan

Rajasthan News: नववर्ष 2025 का आज से शुभारंभ हो गया है. आज नववर्ष का पहला दिन है, ऐसे में सभी एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दे रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच सबको कमी रही सूर्य देव की जो नववर्ष के पहले दिन भी दर्शन देने नहीं पहुंचे. जी हां झालावाड़ जिले में नववर्ष के पहले दिन ही सर्दी ने अपने तीखे तेवर दिखाये. देर रात न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज हुआ. ऐसे में नववर्ष की पहली सुबह हाड़ कंपाती सर्दी के साथ शुरू हुई.

झालावाड़ जिला मुख्यालय भी आज सुबह से ही कोहरे के आगोश में डूबा नजर आया. कोहरा इतना घना कि सड़कों पर 100 मीटर की विजिबिलिटी भी नहीं मिल पा रही. ऐसे में वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर सड़कों पर रेंगते हुए गुजरना पड़ रहा है. वातावरण में औंस की बूंदे भी तैरती हुई नजर आ रही, जिससे घरों से बाहर निकल रहे लोगों के कपड़े तक भीग रहे. वातावरण में भारी नमी के कारण गलन भी बढ़ गई है. जिसके चलते आमजन अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन करते दिखाई दे रहे. 

खास परेशानियों उस श्रमिक वर्ग को आ रही, जो अल सुबह ही अपने रोजगार की तलाश में श्रमिक चौराहों पर इकट्ठे हो जाते हैं. लेकिन सर्दी के कारण पर्याप्त रोजगार भी इन्हें नहीं मिल पा रहा. ऐसे में अलाव जलाकर सर्दी से बचने का ही जतन करते दिख रहे. कड़ाके की सर्दी के चलते मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों की संख्या भी लगभग शून्य सी हो गई है. उधर चिकित्सकों द्वारा भी फिलहाल गलन भरी सर्दी में बुजुर्ग लोगों को मॉर्निंग वॉक पर नहीं जाने की हिदायत दी गई है. मौसम विभाग की मानें, तो अगले दो दिन और तापमान में गिरावट जारी रहेगी. ऐसे में आमजन को फिलहाल सर्दी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही.

ये भी पढ़ें-  Weather Update: नए साल पर घने कोहरे की आगोश में राजस्थान! सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news