Rajasthan: 'मिड डे मील' में थी मरी हुई छिपकली, खाना खाते ही दर्जन भर छात्रों की तबीयत बिगड़ी
Advertisement

Rajasthan: 'मिड डे मील' में थी मरी हुई छिपकली, खाना खाते ही दर्जन भर छात्रों की तबीयत बिगड़ी

Rajasthan Mid day Meal: राजस्थान के झालावाड़ जिले के डग थाना क्षेत्र के गांव डोबड़ा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पोषाहार के सेवन से करीब 1 दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई. जिन्हें आनन फानन मेंढक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.

Rajasthan: 'मिड डे मील' में थी मरी हुई छिपकली, खाना खाते ही दर्जन भर छात्रों की तबीयत बिगड़ी

Rajasthan Mid day Meal News: राजस्थान के झालावाड़ जिले के डग थाना क्षेत्र के गांव डोबड़ा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पोषाहार के सेवन से करीब 1 दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई. जिन्हें आनन फानन मेंढक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि बच्चों में फूड प्वाइजनिंग की परेशानी सामने आई है. 

छात्रों के अभिभावकों ने बताया कि दोबड़ा स्थित गवर्मेंट स्कूल में बने मिड डे मिल में आज उड़द की दाल बनाई थी, जो कक्षा 1 से 8 के बच्चों को खिलाई गई. भोजन के दौरान कक्षा 6 के छात्र सुरेंद्र को छिपकली का अंश दिखाई दिया और सभी को घबराहट होने लगी.

ये भी पढ़ें- Rajasthan : कांग्रेस विधायक ने दलित को चाटवाए जूते, DSP ने मुंह में किया पेशाब, FIR दर्ज

छात्रों ने अपने अपने अभिभावकों को इस घटना से अवगत कराया. इस दरम्यान करीब दर्जन पर छात्रों की तबीयत बिगड़ गई. अभिभावक बच्चों को डग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, जहां उनका उपचार जारी है. कुल 16 बच्चों को डग चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. सभी में फूड प्वाइजनिंग के कारण घबराहट और मिचली हो रही थी, हालांकि अब सभी बच्चों की तबीयत ठीक है. 

Trending news