झालावाड़: खाद की कमी के चलते किसान परेशान, दर-दर भटकने को मजबूर अन्नदाता
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1448511

झालावाड़: खाद की कमी के चलते किसान परेशान, दर-दर भटकने को मजबूर अन्नदाता

Khanpur, Jhalawar News: राजस्थान के झालावाड़ जिले में किसानों को यूरिया के कमी होने से किसान बेहद परेशान है. शुक्रवार को सहकारी समिति में तीन रेक यूरिया की आई थी, जिसकी सूचना मिलने पर हजारों की संख्या में किसान पहुंच गए. 

 

 

झालावाड़: खाद की कमी के चलते किसान परेशान, दर-दर भटकने को मजबूर अन्नदाता

Khanpur, Jhalawar News: राजस्थान के झालावाड़ जिले के बकानी क्षेत्र में इन दिनों किसानों को यूरिया खाद की कमी के चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. क्षेत्र के किसान यूरिया खाद के लिए दरदर भटकने को मजबूर हैं. बकानी में शुक्रवार को सहकारी समिति में तीन रेक यूरिया की आई थी, जिसकी सूचना मिलने पर हजारों की संख्या में किसान पहुंच गए. 

भारी हंगामा होने के चलते यूरिया खाद का वितरण नहीं हो पाया, ऐसे में आज सुबह से ही किसानों की भीड़ एकत्रित होना शुरू हो गई, जिसके चलते बकानी थाना परिसर में यूरिया खाद का वितरण किया गया. वितरण के लिए महिलाओं और पुरूषों की अलग-अलग लाइन लगाई गई. अन्नदाताओं को घंटों तक लाइन में लगना पड़ा. 

यह भी पढ़ें - एक दिसंबर को नागौर और सीकर के बुजुर्गो की तीर्थ यात्रा ट्रेन होगी रवाना, टिकट और खाना फ्री

इस दौरान कई बार किसानों ने हंगामा भी किया. यूरिया वितरण के दौरान तहसीलदार गजेन्द्र सिंह शर्मा, थाना प्रभारी अशोक कुमार मौके पर ही उपस्थित रहे. प्रत्येक किसान को आधार कार्ड के अनुसार एक बैग यूरिया का दिया गया. समय पर खाद नहीं मिलने पर किसानों में राज्य सरकार के प्रति भी काफी नाराजगी नजर आ रही है.
 
Reporter: Mahesh Parihar

खबरें और भी हैं...

सचिन पायलट के चेहरे पर 2018 में कांग्रेस ने मांगे थे वोट, पायलट को ही साइड कर दिया - राकेश मीणा

उदयपुर के जंगल में नग्नावस्था में मिला कपल का शव, युवक का कटा मिला गुप्तांग

Rajasthan Weather Update: सर्दी ने दिखाने शुरू किए तीखे तेवर, यहां देखें कहां कितना गिरा तापमान

Trending news