अस्पताल परिसर में गंदगी की शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने किया अस्पताल का निरीक्षण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1200284

अस्पताल परिसर में गंदगी की शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने किया अस्पताल का निरीक्षण

कलेक्टर ने खुद जनाना अस्पताल के टॉयलेट में जाकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को बिगड़े ड्रेनेज सिस्टम में सुधार के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए. बाद में उन्होंने जनाना अस्पताल अधीक्षक के चेंबर में बैठकर पीडब्ल्यूडी, मेडिकल कॉलेज एवं राजमैस के अधिकारियों की एक बैठक भी ली.

कलेक्टर ने खुद जनाना अस्पताल के टॉयलेट में जाकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया.

झालावाड़: जिला कलेक्टर भारती दीक्षित ने आज जिला जनाना अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और अस्पताल परिसर में पसरी अव्यवस्थाओं और गंदगी को लेकर नाराजगी जताते हुए व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस दौरान डीएम भारती दीक्षित ने पीडब्ल्यूडी, राजमेस और आरएसआरडीसी अधिकारियों से चर्चा कर दैनिक सिस्टम को सुधारने की योजना का भी निर्देश दिए.

भाजपा नेताओं ने जनाना अस्पताल में खराब व्यवस्था को लेकर किया था हल्ला बोल

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिला एफआरजी एवं जनाना अस्पताल में सफाई एवं ड्रेनेज सिस्टम की खराब व्यवस्था को लेकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया था और प्रशासन को 1 सप्ताह के भीतर व्यवस्थाओं में सुधार के लिए चेतावनी दी थी. इसी मामले को लेकर आज डीएम भारती दीक्षित ने जिला जनाना अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

कलेक्टर नेअस्पताल के टॉयलेट में जाकर सफाई व्यवस्था का लिया जायजा 
इस दौरान कलेक्टर ने खुद जनाना अस्पताल के टॉयलेट में जाकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को बिगड़े ड्रेनेज सिस्टम में सुधार के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए. बाद में उन्होंने जनाना अस्पताल अधीक्षक के चेंबर में बैठकर पीडब्ल्यूडी, मेडिकल कॉलेज एवं राजमैस के अधिकारियों की एक बैठक भी ली, जिसमें उन्होंने जिला एसआरजी एवं जनाना अस्पताल के रखरखाव के लिए पीडब्ल्यूडी को नोडल एजेंसी नियुक्त करने के लिए प्रस्ताव बनाने के लिए कहा.

ये भी पढ़ें- हक्का-बक्का रह गया दुकानदार, जब हथियारबंद बदमाशों ने की तोड़फोड़, पांच लाख रुपये की मांगी रंगदारी

सारे मामले में डीएम भारती दीक्षित ने कहा कि हम सभी मिलकर व्यवस्थाओं में सुधार के लिए प्रयास कर रहे हैं जल्द ही सभी लोगों को साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं में सुधार देखने को मिलेगा.

Trending news