Jalore: जालोर में राज्य स्तरीय छात्रा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आगाज, ये रहा खास..
Advertisement

Jalore: जालोर में राज्य स्तरीय छात्रा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आगाज, ये रहा खास..

Jalore News: जालोर में 66वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालय छात्रा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह  शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम में संपन्न हुआ.

राज्य स्तरीय छात्रा एथलेटिक्स प्रतियोगिता

Jalore News: जालोर में 66वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालय छात्रा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया. उद्घाटन समारोह  शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम में महंत रणछोड़ भारती की उपस्थिति में में संपन्न हुआ. समारोह में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख राजेश कुमार गोयल रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला,रमेश सोलंकी,जगदीश सुन्देशा,बाबुराम देवासी,सुरेश चौधरी एवं केसर सिंह उपस्थित रहे.

इस दौरान अतिथियों ने प्रतियोगिता समिति के सदस्यों, निर्णायकों एवं दल प्रभारियों से परिचय कर मां सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्लन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ किया.आयोजक विद्यालय जालोर पब्लिक स्कूल के निदेशक जबरसिंह राठौड़ एवं प्रधानाचार्य अक्षयपाल सिंह के नेतृत्व में अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनन्दन किया गया. इस दौरान छात्राओं ने “आयो रे शुभ दिन आयो रे गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी.

प्रतियोगिता के आयोजन सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक चुन्नीलाल परिहार ने प्रतियोगिता के प्रतिवेदन के बारे में विस्तृत जानकारी दी. वहीं आयोजन संयोजक विद्यालय के निदेशक जबरसिंह राठौड़ ने स्वागत भाषण दिया. प्रतियोगिता में उपस्थित छात्रा एथलीटों को सम्बोधित करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने कहा कि बेटियां शिक्षा व खेल सहित सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का आधार हैं इसलिए खेलकूद गतिविधियों में भाग लेकर प्रतिभागी को अपने श्रेष्ठ खेल कौशल का प्रदर्शन करना चाहिए.

अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता हैं, इसलिए शिक्षा के साथ-साथ खेल के माध्यम से नेतृत्व क्षमता एवं टीम भावना का विकास होता हैं. उन्होंने ग्रेनाइट एवं आध्यात्मिक शहर जालोर में राज्यभर से पहुंचे सभी जिलों की छात्रा एथलीटों का मनोबल बढ़ाते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन की बात कही.

समारोह के दौरान अतिथियों ने मंच पर मार्च पास्ट की सलामी ली तथा राज्य के सभी जिलों की छात्रा एथलीटों ने पुलिस बैंड की धुन के साथ अभिमुख प्रयाण करते हुए मंच को सलामी दी. समारोह में सभी खिलाड़ियों को खेल नियमों का पालन करते हुए सच्ची क्रीड़ा भावना से खेलने की शपथ दिलाई गई.

इस अवसर पर उपखंड अधिकारी दौलतराम चौधरी, विकास अधिकारी सांवलाराम चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी प्राम्भिक श्रीराम गोदारा, डाइट प्राचार्य भैराराम चौधरी, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी आंनद सिंह राठौड़, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल परिहार वं कस्तुराराम बामनिया, निर्णायकगण, टीम प्रभारी, गणमान्य नागरिक सहित खेलप्रेमी उपस्थित रहें.कार्यक्रम का संचालन अम्बिका प्रसाद तिवारी ने किया.

यह भी पढ़ें : Jhunjhunu: झुंझुनू में पहली बार होगी CBSE की नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप,7 देश के खिलाड़ी दिखाएंगे दम
 

Trending news