नारणावास में ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का उद्घाटन, मैदानों पर पसीना बहा रहे हैं ग्रामीण खिलाड़ी
Advertisement

नारणावास में ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का उद्घाटन, मैदानों पर पसीना बहा रहे हैं ग्रामीण खिलाड़ी

नारणावास में सोमवार को राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलो का उद्घाटन हुआ.

Jalore: नारणावास में सोमवार को राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलो का उद्घाटन हुआ. इस अवसर पर पीईईओ रतन सिंह राठौड़ ने बताया कि, उदघाटन समारोह में अतिथि रूप सिंह राठौड़ नारणावास ,मनोहर सिंह धवला , गणपत सिंह धवला ,जय सिंह चौहान नारणावास , पटवारी पूरनमल मीणा सहित अन्य लोग शामिल हुए.
 
इस अवसर पर मौजूद अतिथियों ने खिलाड़ियों से खेल को खेल की भावना से खेलने की बात कही. उद्घाटन में शामिल निर्णायक हिम्मत सिंह ,रूप सिंह राठौड़ और बाबू लाल सुंदेशा ने बताया कि नया नारणावास और धवला के बीच कब्बड्डी का उद्धघाटन मैच हुआ जिसमें नया नारणावास विजय हुआ.
 
वही नारणावास और धवला के बीच हुए कब्बडी मैच में नारणावास विजय रहा. दोनों के बीच खो खो का मैच भी हुआ जिसमें धवला विजय रहा. ग्रामीण मैच देखने के लिए खेल मैदानों पर आ रहे हैं एवं खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा रहे हैं.
 
इस अवसर पर प्रकाश चन्द्र , विनोद कुट्टी , गणपत सिंह धवला , हिम्मत सिंह , रूप सिंह राठौड़ नारणावास , बाबू लाल धवला ,सुनील व्यास ,जेठा राम ,कन्हैया लाल , राजेन्द्र सिंह , रमेश सिंह , रतन लाल भट्ट , सोभा राणा , लक्ष्मी चौधरी, एलडीसी शंकर लाल , महेश गुप्ता , एएनएम प्रियंका चौधरी ,डूंगर सिंह दहिया , पेईया राम , घीसा लाल , महेंद्र सिंह , कान्ति लाल भट्ट , चंदन सिंह धवला , तेजकरण अन्य मौजूद रहें.
 
Reporter: Dungar singh
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news