Mehangai Rahat Camp: जालोर जिला कलक्टर ने प्रेस वार्ता कर महंगाई राहत कैंपों के बारे में दी जानकारी
Advertisement

Mehangai Rahat Camp: जालोर जिला कलक्टर ने प्रेस वार्ता कर महंगाई राहत कैंपों के बारे में दी जानकारी

जालौर जिला कलक्टर निशान्त जैन ने बताया कि 24 अप्रैल से 30 जून तक महंगाई राहत के स्थाई कैंपों के साथ ही प्रशासन गांवों के संग व प्रशासन शहरों के संग शिविरों का आयोजन किया जाएगा, लाभार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया व आवश्यक दस्तावेज, कैंप स्थल पर की जाने वाली कार्यवाही, रजिस्ट्रेशन की अवधि, योजनाओं का लाभ मिलने की निर्धारित तिथि इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

Mehangai Rahat Camp: जालोर जिला कलक्टर ने प्रेस वार्ता कर महंगाई राहत कैंपों के बारे में दी जानकारी

Jalore Mehangai Rahat Camp: जिला कलक्टर निशान्त जैन महंगाई राहत कैंप को लेकर रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता के माध्यम से मीडिया से रूबरू हुए.प्रेस वार्ता के दौरान जिला कलक्टर निशान्त जैन ने बताया कि 24 अप्रैल से 30 जून तक महंगाई राहत के स्थाई कैंपों के साथ ही प्रशासन गांवों के संग व प्रशासन शहरों के संग शिविरों का आयोजन किया जाएगा, लाभार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया व आवश्यक दस्तावेज, कैंप स्थल पर की जाने वाली कार्यवाही, रजिस्ट्रेशन की अवधि, योजनाओं का लाभ मिलने की निर्धारित तिथि इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

जिला कलक्टर ने प्रेस वार्ता के दौरान महंगाई राहत कैंप में मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत 500 रुपये में सिलेन्डर, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में आने वाले सभी लाभार्थियों को प्रत्येक माह निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट  दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत महात्मा गांधी नरेगा में 100 कार्य दिवस पूरा करने वाले परिवारों को 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार एवं कथौड़ी, सहरिया तथा विशेष योग्यजन को 100 अतिरिक्त दिवस का रोजगार, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष में 125 दिन कार्य के अवसर, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन प्रतिमाह तथा प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत की वृद्धि, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए एवं मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत 2 दुधारू गौवंशीय पशुओं के लिए प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर के बारे में जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- राजस्थान की जनता को 24 अप्रैल से मिलेगी महंगाई से राहत, लेकिन कैसे, पढ़ें पूरी खबर

कैंप का समय और स्थान

उन्होंने बताया कि कैंप का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रखा गया है। आमजन अपने नजदीक लगने वाले कैंप का स्थान और सम्पूर्ण जानकारी वेबसाइट https://mehangairahatcamp.rajasthan.gov.in पर भी ले सकते हैं.

Trending news