Jalore news : जालोर ज़िले में शाम को शहर में नाकाबंदी तोड़ते हुए तेज गति से भाग रही फॉर्च्यूनर में सवार अज्ञात बदमाशों ने पीछा कर रही पुलिस जाब्ते की जीप पर फिल्मी अंदाज में गोलियां दाग दी.नाकाबंदी तोड़ जा रही थी फॉर्च्यूनर
Trending Photos
Jalore news : जालोर ज़िले में शाम को शहर में नाकाबंदी तोड़ते हुए तेज गति से भाग रही फॉर्च्यूनर में सवार अज्ञात बदमाशों ने पीछा कर रही पुलिस जाब्ते की जीप पर फिल्मी अंदाज में गोलियां दाग दी. मगर पुलिस ने लगातार पीछा कर गाड़ी को रूकवाने पर बाध्य कर लिया. लेकिन उसमें सवार युवक अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले. जबकि वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया.
नाकाबंदी तोड़ जा रही थी फॉर्च्यूनर
फॉर्च्यूनर वाहन में से 81 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर की बरामद, बरामद शराब करीब साढ़े दस लाख रुपए की है. वही, अवैध अंग्रेजी शराब जो कि राजस्थान व पंजाब निर्मित है बरामद की गई है. थाना अधिकारी रामेश्वर भाटी के निर्देशन में SI प्रताप सिंह मय जाब्ता द्वारा शुक्रवार को नाकाबंदी के दौरान FST टीम की सूचना पर सरहद भागल सेफ्टा में एक फॉर्च्यूनर कार नाकाबंदी तोड़कर भीनमाल कस्बे की तरफ आ रही है.जो की संदिग्ध है.
जिस पर SI प्रताप सिंह मय पुलिस टीम द्वारा खारी रोड से सामने आ रही फॉर्च्यूनर कार को रोक कर दस्तयाब करने का प्रयास किया तो उक्त वाहन में सवार युवकों द्वारा पुलिस टीम को जान से मारने की नियत से पुलिस जाब्ता पर फायरिंग कर तेज गति से वाहन को वापस घुमाकर खारी रोड से होते हुए संतोषी माता मंदिर धोराढाल की तरफ भागने लगे.
राजस्थान और पंजाब से निर्मित थी शराब
जिस पर पुलिस टीम द्वारा लगातार पीछा करने पर कार सवार युवकों ने वाहन खड़ा करके अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए. पुलिस टीम ने फॉर्च्यूनर वाहन को अपने कब्जे में लेकर चेक किया गया तो उक्त कार में अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद की गई. जिसमें 53 कार्टून अंग्रेजी शराब बीयर जिनकी कीमत करीब सात लाख छह हजार आठ सौ रुपये थी और यह फॉर सेल राजस्थान निर्मित थी. जबकि फॉर सेल पंजाब निर्मित 28 कार्टून अंग्रेजी शराब कीमत करीब तीन लाख छत्तीस हजार रुपये कुल कीमत करीब दस लाख बयालीस हजार आठ सौ रुपये थी.
जबकि जब्त किए गये फॉर्च्यूनर कार की बाजार कीमत करीब 40 लाख रुपए है को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की. पुलिस द्वारा अज्ञात मुलजिमो के विरुद्ध धारा 307 आईपीसी 19/545, 4क आबकारी अधिनियम व 3/25 आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान व मुलजिमानों की तलाश जारी है. पुलिस टीम में उप निरीक्षक प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल बाबूलाल, कांस्टेबल श्रवण कुमार, दिनेश कुमार, रामनिवास व पूनमा राम शामिल रहे.