जालोर: गणतंत्र दिवस और राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेल की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न
Advertisement

जालोर: गणतंत्र दिवस और राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेल की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न

जालोर में गणतंत्र दिवस और राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेल की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न हुई.

जालोर: गणतंत्र दिवस और राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेल की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न

Jalore: जिला कलेक्टर निशान्त जैन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई. साप्ताहिक बैठक में जिला कलेक्टर निशांत जैन ने गणतन्त्र दिवस समारोह की पूर्व तैयारियों को चर्चा करते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों को आयोजन से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन गरिमापूर्ण एवं उत्साह के साथ किया जावें.

उन्होंने मुख्य समारोह स्थल शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम परिसर में सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई एवं शहर में रोशनी व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिये संबंधित त अधिकारियों को निर्देश दिये.

उन्होंने जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संबंध में तैयारियों की जानकारी लेते हुए व्यायाम प्रदर्शन, मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गैर नृत्य, झांकी, केन्द्रीय विद्यालय बैण्ड व वीरम मंच पर सांस्कृतिक संध्या सहित विभिन्न कार्यक्रमों को आकर्षक एवं उत्साहपूर्वक मनाये जाने की बात कही.

बैठक में जिला कलेक्टर निशान्त जैन ने 26 जनवरी से ही प्रारंभ हो रहे राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल की पूर्व तैयारियों को लेकर उपखण्ड अधिकारियों, नगरीय निकायों के अधिकारियों व जिला खेल अधिकारी को आवश्यक व्यवस्थाएं व प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

उन्होंने खेल मैदान तैयार करने, खेल सामग्री क्रय करने, टीम फॉर्मेशन, खिलाड़ियों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की बात कही.
गौरतलब है कि राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेलों का आयोजन 26 से 31 जनवरी तक नगरीय निकायों में वार्ड स्तर एवं 13 से 16 फरवरी तक जिला स्तर पर आयोजित किया जाना प्रस्तावित है जिसके लिए जिले से 25779 खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन करवाया है.

राज्य सरकार की योजनाओं पर आधारित कैलेण्डर का किया विमोचन

बैठक के दौरान जिला कलेक्टर निशान्त जैन ने सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित राज्य सरकार की योजनाओं पर आधारित कैलेण्डर का विमोचन किया. इन कलेण्डरों का वितरण जिले के समस्त सरकारी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को किया जायेगा. इसके वितरण को लेकर राउमावि राजेन्द्र नगर जालोर के प्रधानाचार्य को नोडल अधिकारी बनाया गया है.

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, जालोर उपखण्ड़ अधिकारी दौलतराम चौधरी, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक चुन्नीलाल परिहार, जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक श्रीराम गोदारा, जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के प्रभारी रतनसिंह मण्डलावत सहित गणतंत्र दिवस आयोजन से जुडे़ विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें..

सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ

गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए

Sanchore: छुट्‌टी के दिन स्कूल के स्टोर रूम में युवती के साथ था प्रधानाचार्य,ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा

हार्डवेयर व्यापारी से लाखों रुपए की ठगी,पेटीएम अकाउंट अपडेट करने के बहाने हुई ठगी

Trending news