भारत जोड़ो कप क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन,इलेवन स्टार सांचोर ने जीता खिताब,6 दिन तक चली प्रतियोगिता
Advertisement

भारत जोड़ो कप क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन,इलेवन स्टार सांचोर ने जीता खिताब,6 दिन तक चली प्रतियोगिता

भारत जोड़ो कप क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया है. इस प्रतियोगिता में इलेविन स्टार सांचोर ने खिताब अपने नाम किया है. ये प्रतियोगिता 6 दिन तक चली.

भारत जोड़ो कप क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन,इलेवन स्टार सांचोर ने जीता खिताब,6 दिन तक चली प्रतियोगिता

 

Sanchore: दादोसा राव रिड़मलसिंह स्टेडियम चितलवाना में चल रही भारत जोड़ो कप क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन सीए सत्येन्द्र साहू व प्रधान प्रतिनिधि हिन्दुसिंह दुठवा के मुख्य आतिथ्य में हुआ.

भारत जोड़ो यात्री व आयोजक जगदीश बिश्नोई ने बताया कि भारत जोड़ो क्रिकेट कप प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में फाइनल मैच इलेवन स्टार सांचोर व महादेव क्रिकेट क्लब आकोली के बीच में हुआ.जिसमें इलेवन स्टार सांचोर ने मैच जीत कर भारत जोड़ो क्रिकेट कप का खिताब अपने नाम किया.वहीं महिला वर्ग में अगार व कमालपुरा के बीच मे फाइनल मैच हुआ.जिसमें अगार ने खिताब अपने नाम किया.

पुरुष वर्ग वीजेता टीम को 2,22,222 रुपये व उप वीजेता को 1,11,111 रुपये का इनाम दिया गया.वहीं महिला वर्ग में वीजेता टीम को 55,555 व उप वीजेता को 22,222 रुपये का पारितोषिक दिया गया.इस अवसर पर सीए सत्येन्द्र साहू ने कहा कि खेल से प्रेम व भाईचारा बढ़ता है भारत जोड़ो क्रिकेट कप प्रतियोगिता का आयोजन कर खिलाड़ियों में प्रेम व भाईचारे की भावना का संचार हुआ है.

गौरतलब है कि आयोजक व भारत जोड़ो यात्रा में भारत यात्री जगदीश बिश्नोई ने भारत जोड़ो क्रिकेट कप का आयोजन करवाया है. फिलहाल भारत जोड़ो यात्रा का विश्राम है और इस विश्राम काल मे जगदीश बिश्नोई ने खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया हैं 27 दिसंबर से शुरु हुई प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की 34 टीमों ने भाग लिया और महिला वर्ग की 8 टीमों ने भाग लिया है.प्रतियोगिता में इलेवन स्टार सांचोर ने महादेव क्रिकेट क्लब आकोली को हराकर खिताब अपने नाम किया.

विजेता इलेवन स्टार सांचोर को 2 लाख 22 हजार 222 रुपये का इनाम दिया गया. वहीं उप विजेता महादेव क्रिकेट क्लब आकोली को 1 लाख 11 हजार 111 रुपये का इनाम दिया गया.इस अवसर पर सीए सत्येन्द्र साहू,प्रधान प्रतिनिधि हिन्दुसिंह दुठवा, राव लोकेन्द्रसिंह,भामाशाह ठाकराराम गोदारा,भामाशाह दुदाराम सारण,आयोजक व भारत जोड़ो यात्रा के यात्री जगदीश बिश्नोई, जसाराम माली,किशनाराम जाखड़,पूर्व प्रधान लक्ष्मीचंद गांधी,पंचायत समिति सदस्य राजुराम बांगड़वा,भंवरलाल गोदारा सहित कई लोग मौजूद रहे.

Reporter-Dungar Singh

यह भी पढे़ं- Video: शख्स ने कोबरा पर साधा निशाना तो नाराज हुए नागराज, तुरंत दी कर्मों की सजा

यह भी पढे़ं- Viral: अर्थी पर पड़े शख्स ने पी सिगरेट तो उड़ गए लोगों के होश, वीडियो देख घूम गया सिर

यह भी पढे़ं- बहन को ससुराल छोड़ने गया था भाई, लोगों ने जबरन करवा दी ननद से शादी, रोता रह गया बेचारा

यह भी पढे़ं- स्कूटी लेकर सीधे नाले में जा गिरीं तीन लड़कियां, लोग बोले- ये काली परियां कहां से आ गई

Trending news