Jalore: नारणावास क्षेत्र में किसानों की फसलें खराब, अन्नदाता परेशानी में
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1383176

Jalore: नारणावास क्षेत्र में किसानों की फसलें खराब, अन्नदाता परेशानी में

किसान फकला राम , जोरावर सिंह , जोग सिंह , नैना राम , दलपत सिंह ,पीपा राम , चतरा राम सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि इस बार वर्षा अच्छी होने से किसानों ने बड़ी उम्मीदों के साथ मूंग, ग्वार ,तिल , बाजरे आदि की खरीफ की फसलें बोई थी.

Jalore: नारणावास क्षेत्र में किसानों की फसलें खराब, अन्नदाता परेशानी में

Jalore: नारणावास पंचायत क्षेत्र में इस बार बोई गई मूंग, ग्वार व तिल आदि खरीफ की फसलें खराब हो गई हैं. जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया हैं. महंगे फसलों के बीज, बढ़ती डीजल की कीमत आदि के कारण खेती में किसानों को लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रही है. जिससे किसान बहुत दुःखी हैं.

मूंग , ग्वार व तिल की फसलें खराब होने को लेकर किसानों ने 2 अक्टूबर को आयोजित नारणावास पंचायत की बैठक में नारणावास सरपंच जशोदा कंवर सहित नारणावास ,नया नारणावास व धवला के सैकड़ों किसानों की मौजूदगी में जिला कलेक्टर निशांत जैन को ज्ञापन देकर फसलें खराब होने की जानकारी दी थी. जिस पर जिला कलेक्टर ने जालोर तहसीलदार पारसमल राठौड़ को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए थे.

किसान फकला राम , जोरावर सिंह , जोग सिंह , नैना राम , दलपत सिंह ,पीपा राम , चतरा राम सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि इस बार वर्षा अच्छी होने से किसानों ने बड़ी उम्मीदों के साथ मूंग, ग्वार ,तिल , बाजरे आदि की खरीफ की फसलें बोई थी  लेकिन इस बार मूंग ,ग्वार व तिल की फसलें पूरी तरह से खराब हो गई हैं. मूंग की फसल में फलियां बहुत ही कम मात्रा में लगी हैं साथ ही लगी हैं वो भी रोग ग्रस्त हो गई जिससे उत्पादन शून्य हो गया.

ऐसी हालत तिल व ग्वार की भी हो गई हैं. ऐसे में अब किसानों को लागत मूल्य भी नहीं मिल पाया हैं जिससे किसान दुःखी हैं. किसानों ने बताया कि उन्होंने सहकारी बैंक , स्टेट बैंक ऑफ इंडिया , ग्रामीण बैंक आदि से केसीसी बनाकर कर्जा लिया था लेकिन फसल खराब होने से अब कर्ज कैसे चुकाएंगे इसकी चिंता किसानों को होने लगी हैं. किसानों ने बताया कि गत वर्षों में भी फसलें खराब होने से कर्ज में डूब गए थे जिसके कारण बैंकों के नोटिस आ रहे है. ऐसे में किसानों की हालत खराब हो रही हैं.

बाजरे की फसल पर टिकी है किसानों की उमीदें 

नारणावास क्षेत्र के किसानों ने बताया कि एक मात्र बाजरे की फसल थोड़ी बहुत हुई हैं . जो किसानों का सहारा बनी है. बाजरे के अलावा सभी फसले खराब हो चुकी हैं.

अरंडी की फसल दे सकती हैं सहारा 

मंगू, ग्वार व तिल की फसल खराब होने के बाद अब किसान नई उम्मीदों के सहारे अरंडी की फसल पर जोर दे रहे हैं. किसानों ने बताया कि अरंडी की फसल बोई हैं वो सही सलामत रही तो आने वाले समय मे किसानों को कुछ राहत दे सकती हैं.

Reporter-Dungar Singh

यह भी पढे़ं- रावण ने लगाए सपना चौधरी से भी बेहतर हरियाणवी ठुमके, लोग बोले- न जलने की खुशी है उसे

Trending news