जालोर: जमीनी विवाद को लेकर चोराऊ गांव में ACB ने दर्ज किया मामला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1331739

जालोर: जमीनी विवाद को लेकर चोराऊ गांव में ACB ने दर्ज किया मामला

प्रार्थी ने एसीबी को शिकायत की थी कि एसीबी की ओर से शिकायत का सत्यापन किया गया. एसीबी जोधपुर के एसएसपी दुर्ग सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में अगस्त माह में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया लेकिन आरोपियों को भनक लग जाने से कार्रवाई सफल नहीं हो पाई. 

जालोर: जमीनी विवाद को लेकर चोराऊ गांव में ACB ने दर्ज किया मामला

Jalore: सायला थाना क्षेत्र के चोराऊ गांव में जमीनी विवाद के दर्ज प्रकरण में एफआर लगाने की एवज में एक लाख रुपये की डिमांड करने की शिकायत का सत्यापन पर एसीबी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर के निर्देशन पर प्रकरण दर्ज किया गया.

23 जून 2021 को बलवंत सिंह की ओर से प्रार्थी सरपंच के खिलाफ सायला थाने में प्रकरण दर्ज करवाया, जिसकी जांच उपनिरीक्षक चतराराम थाना सायला को सौंपी गई. इस प्रकरण में उच्च न्यायालय की ओर से गिरफ्तारी पर रोक के आदेश जारी कीए जांच में दौरान सायला थाना प्रभारी धुर्वेप्रसाद ने प्रकरण पर एफआर लगाने की एवज में एक लाख की रिश्वत की मांग की. साथ ही रिश्वत नहीं देने पर चालान पेश करने की धमकी दी.

यह भी पढे़ं- ये काम करती हुई महिलाओं की तरफ गलती से भी न देखें पुरुष, तुरंत ही हटा लें नजरें, वरना...

प्रार्थी ने एसीबी को शिकायत की थी कि एसीबी की ओर से शिकायत का सत्यापन किया गया. एसीबी जोधपुर के एसएसपी दुर्ग सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में अगस्त माह में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया लेकिन आरोपियों को भनक लग जाने से कार्रवाई सफल नहीं हो पाई. 

पहले आरोपी ध्रुव प्रसाद ने एक लाख की डिमांड की बाद में अस्सी हजार के रिश्वत राशि पर सहमति बनी. विभिन्न स्तर पर जांच और तथ्यों के आधार पर अब थाना प्रभारी धुर्वेप्रसाद और उप निरीक्षक चतराराम के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया.

Reporter- Dungar Singh

 

जालोर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- Weather Update: राजस्थान में फिर छाए काले बादल, इन जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी

यह भी पढे़ं- पतियों के मुंह से ये बातें सुनना पसंद करती हैं बीवियां, शादी से पहले से होता है सपना

यह भी पढे़ं- शादीशुदा पतियों के लिए खास कैंप, कुंआरे लड़के भी जरूर करें अटेंड, मिलेगा प्यार ही प्यार

यह भी पढे़ं- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट

 

Trending news