नारणावास पंचायत क्षेत्र में पेयजल समस्या समाधान करने के लिए विशेष शिविर राजीव गांधी सेवा केंद्र नया नारणावास में मंगलवार आयोजित हुआ.
Trending Photos
Jalore: नारणावास पंचायत क्षेत्र में पेयजल समस्या समाधान करने के लिए विशेष शिविर राजीव गांधी सेवा केंद्र नया नारणावास में मंगलवार आयोजित हुआ. जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता राकेश सैनी को नारणावास , नया नारणावास और धवला के ग्रामीणों और नारणावास सरपंच जशोदा कंवर ने पेयजल की समस्या के बारे में बताया गया, जिस पर शीघ्र ही समस्या समाधान करवाने का भरोसा दिलाया गया.
यह भी पढ़ें- जालोर: राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम कार्यक्रम का आयोजन, ये लोग रहे मौजूद
नारणावास सरपंच जशोदा कंवर ने भील बस्ती धवला में लंबे समय से पानी की समस्या है, इसके बारे में बताया गया जिस पर कनिष्ठ अभियंता ने तीन दिन में नई पाइप लाइन डाल कर भील बस्ती में स्थित सार्वजनिक टैंक में पानी की आपूर्ति करवाने का भरोसा दिलाया. नारणावास सरपंच जशोदा कंवर ने नारणावास गांव में नया ट्यूबवेल खुदवाया गया है. उस पर जल्द विधुत कनेक्शन करवाने की मांग की जिस पर कनिष्ठ अभियंता राकेश सैनी ने जल्द ही विधुत कनेक्शन करवाने के लिए बुधवार को ही फाइल तैयार कर विधुत विभाग बागरा में जमा करवाने की बात कही.
शारीरिक शिक्षक रुप सिंह राठौड़ ने नारणावास पंचायत क्षेत्र की राउमावि नारणावास और भील बस्ती स्कूल धवला में पानी की समस्या है. इसके बारे में कनिष्ठ अभियंता को अवगत करवाया गया, जिस पर कनिष्ठ अभियंता ने जल्द ही पानी की नियमित आपूर्ति करवाने की बात कही. इस अवसर पर कनिष्ठ अभियंता राकेश सैनी, ग्राम विकास अधिकारी लच्छा राम प्रजापत, रूप सिंह राठौड़ नारणावास, देवी सिंह धवला, प्रेम प्रकाश गर्ग, हिम्मत सिंगन धवला, तलसा राम देवासी, जेठा राम सरगरा, कुईया राम देवासी, चतरा राम सरगरा आदि मौजूद थे.
Reporter: Dungar Singh