चक्रवात बिपरजॉय के गुजरात के नजदीक आते ही जालोर ज़िले का भीनमाल प्रशासन सतर्क, इस दिन को किया ओरेंज अलर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1739519

चक्रवात बिपरजॉय के गुजरात के नजदीक आते ही जालोर ज़िले का भीनमाल प्रशासन सतर्क, इस दिन को किया ओरेंज अलर्ट

Jalore weather: अबर सागर में बने चक्रवात बिपरजॉय के गुजरात के नजदीक आते ही जालोर ज़िले का भीनमाल प्रशासन सतर्क हो गया है.आपात स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया गए है. 

 

चक्रवात बिपरजॉय के गुजरात के नजदीक आते ही जालोर ज़िले का भीनमाल प्रशासन सतर्क, इस दिन को किया ओरेंज अलर्ट

Jalore weather: अबर सागर में बने चक्रवात बिपरजॉय के गुजरात के नजदीक आते ही जालोर ज़िले का भीनमाल प्रशासन सतर्क हो गया है.आपात स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया गए है. मौसम विभाग की ओर से 16 और 17 जून को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, प्रशासन ने बाढ़, आपदा बचाव को लेकर सभी तरीके के बंदोबस्त कर लिए हैं. इसी के तहत नगर पालिका सभागार में चैयरमेन विमला बोहरा व ईओ प्रकाश डूडी मौजूदगी में आपात बैठक का आयोजन कर तैयारियों को लेकर फीडबैक लिया गया. 

बैठक में अधिकारियों ने पार्षदों के साथ बैठकें लेकर ऐहतियात के तौर पर लोगों को जागरूक करने और सावधानी बरतने के निर्देश दिए है. इस दौरान ईओ प्रकाश डूडी ने आगामी तीन दिनों के दौरान मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार बिपरजॉय तूफान से 16-17 जून को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान जिले में 60-70 घंटे प्रति किमी की गति से तेज हवा चल सकती है. ऐसे में आमजन अत्यंत सावधानी बरते.साथ ही मौसम विभाग द्वारा जारी गाईडलाईन की पालना करने के लिए कहा गया. 

यह भी पढ़ें- 49 साल के नवाजुद्दीन सिद्दीकी और 21 साल की अवनीत के किसिंग सीन पर बवाल, लोग बोले- बेटी जैसी है वो​ 

इस दौरान पार्षदों ने बिजली विभाग व नगरपालिका के संयुक्त सहयोग से तारो को छूने वाले पेड़ो को कटवाने की बात कही. बतादे कि नगरपालिका की ओर से कंट्रोल रूम की व्यवस्था कर 24 घँटे के लिए कार्मिकों की तैनातगी की गईं हैं. इमरजेन्सी कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त कार्मिकों को निर्देशित किया है कि वे आपदा प्रबन्ध एवं सहायता कार्य से संबंधित सूचनाओं के आदान प्रदान एवं उनके समाधार संबंधी प्राप्त सूचनाओं का कार्य सम्पादित करेंगे. इस दौरान बड़ी संख्या में पार्षद व लोग मौजूद रहे.

Trending news