विश्नोई समाज ने मनाया 101 साल की दादी का ग्रैड बर्थडे, 38 पोतें-पड़पोतों ने काटा केक
Advertisement

विश्नोई समाज ने मनाया 101 साल की दादी का ग्रैड बर्थडे, 38 पोतें-पड़पोतों ने काटा केक

राजस्थान के जैसलमेर की 101 साल की दादी नत्थू देवी बिश्नोई का जन्मदिन परिवार के लोगों ने खूब गर्मजोशी से मनाया. दादी मां के परिवार में 38 पोते और पड़पोते हैं . जिन्होने इस दिन को खास बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.

विश्नोई समाज ने मनाया 101 साल की दादी का ग्रैड बर्थडे, 38 पोतें-पड़पोतों ने काटा केक

Grandma Birthday : राजस्थान के जैसलमेर में 101 साल की दादी का जन्मदिन, 38 पोते-पड़पोतों ने धूमधाम से मनाया. दादी नत्थू देवी विश्नोई के नाम का केक भी काटा गया साथ ही परिवार के लोगों ने दादी मां के पैर हाथों से धोकर आशीर्वाद भी लिया.

राजस्थान के जैसलमेर की 101 साल की दादी नत्थू देवी बिश्नोई का जन्मदिन परिवार के लोगों ने खूब गर्मजोशी से मनाया. दादी मां के परिवार में 38 पोते और पड़पोते हैं . जिन्होने इस दिन को खास बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.

101 साल की दादी मां ने केट भी काटा और डांस भी किया. इस बर्थ डे पार्टी में शरीक होने गांव के हर घर से लोग पहुंचे थे. परिजनों ने बुजुर्ग महिला के पैर भी अपने हाथों से धोए और आशीर्वाद भी लिया.
नत्थू देवी बिश्नोई जोधपुर के फलोदी तहसील के भियांसर गांव की रहने वाली हैं. जिनकी शादी परमाणु नगरी पोकरण के खेतोलाई के खेराजराम बिश्नोई से हुई थी.

101 साल की इस दादी मां के 10 पोते, 18 पड़पोते और 10 दोहिते हैं. करीब 150 लोगों ने मिलकर नत्थू देवी विश्नोई का केक काटा और खुशियां मनाई. ये बर्थ डे पार्टी किसी शादी समारोह से कम नहीं लग रही थी. साल 2023 के पहले दिन एक जनवरी को दादी मां के जन्मदिन पर सभी ने बुजुर्ग का आशीर्वाद लिया. और पूरे गांव को दावत दी.

विश्नोई समुदाय की नत्थू देवी अपने समाज की परंपरा को जीवंत रखे हुए है और पर्यावरण संरक्षण और जीव जंतुओं के प्रति हो रही हिंसा की घटनाओं को रोकने के लिए काम करती रहीं है. भले ही चेहरे पर झुर्रियां हो गयी हो और शरीर साथ ना देता हो लेकिन ये 101 साल की दादी मां आज भी मानवता का जज्बा लिए मुस्कुराती रहती हैं.

 

Trending news