Rajiv Gandhi Rural Urban Olympics 2023: राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलम्पिंक खेल-2023 के जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन आज इन्दिरा इण्डोर स्टेडियम मे जैसलमेर जिला कलक्टर आशीष गुप्ता के मुख्य आतिथ्य जैसलमेर विधायक रुपाराम धनदे की अध्यक्षता में किया गया.
Trending Photos
Rajiv Gandhi Rural Urban Olympics 2023: राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलम्पिंक खेल-2023 के जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन आज इन्दिरा इण्डोर स्टेडियम मे जैसलमेर जिला कलक्टर आशीष गुप्ता के मुख्य आतिथ्य जैसलमेर विधायक रुपाराम धनदे की अध्यक्षता में किया गया.
इस मौक पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद भागीरथ विश्नोई, पूर्व प्रधान मूलाराम चैधरी, पूर्व उप प्रधान लखसिंह भाटी, जिला शिक्षाधिकारी रामनिवास शर्मा, आयुक्त नगरपरिषद लजपालसिंह सौढा विशिष्ट अतिथि के रुप मे उपस्थित रहे.
राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल का उद्घाटन को लेकर जैसलमेर जिला कलक्टर आशीष गुप्ता व विधायक रुपाराम धनदेव ने झण्डारोहण कर खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. खिलाड़ियों द्वारा मार्चपास्ट किया गया एवं अतिथियों को सलामी दी. जिला कलक्टर ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई व खेल प्रारम्भ करने की घोषणा की.
वही जैसलमेर विधायक धनदे ने उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों को सम्बाधित करते हुए का कि प्रदेश में मुख्यमंत्री की पहल पर राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी खेलों का जो आगाज किया उसकी धूम आज हमें प्रत्येक ग्राम पंचायत, ब्लाॅक, शहर एवं जिला स्तर पर देखने को मिली. उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वे खेल को खेल की भावना से खेल कर प्रदेश स्तर पर जिले का परचम लहराएं.
वहीं कार्यक्रम में जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने खिलाड़ियों का अपनी ओर से मुबारकबाद देते हुए कहा कि वे अपने खेल में बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम राज्य स्तर पर रोशन कराएं आशा जताई कि जैसलमेर की टीमें अपने-अपने खेलों में अवश्य ही प्रदेश स्तर पर पदक प्राप्त करेगी.
ये भी पढ़ें- ED Action in Rajasthan: प्रहलाद जोशी बोले, Jal Jeevan Mission भ्रष्टाचार में राजस्थान के मंत्री का सीधा इनवॉल्वमेंट
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं नोडल प्रभारी जिला स्तरीय प्रतियोगिता भागीरथ विश्नोई ने बताया कि इस प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र के ब्लाॅक स्तर की विजेता एवं शहर की कलस्टर स्तर की विजता टीमें भाग ले रही है जिसमें कुल 117 टीमों में 1131 महिला-पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर जो टीमें विजेता रहेगी वो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो 15 से 18 सितम्बर तक सवाईमान सिंह स्टेडियम जयपुर में आयोजित होगी उसमें जिले का प्रतिनिधित्व करेगी.