जैसलमेर के लाठी कस्बे में ग्राम पंचायत लाठी द्वारा निर्मित बाबा साहेब व पुर्व राष्ट्रीय पति डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम समारोहपूर्वक आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पोकरण उपखंड अधिकारी प्रभजोतसिंह गिल व ग्राम पंचायत लाठी सरपंच महेंद्र चावला ने की.
Trending Photos
Jaisalmer news: जैसलमेर के लाठी कस्बे में ग्राम पंचायत लाठी द्वारा निर्मित बाबा साहेब व पुर्व राष्ट्रीय पति डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम समारोहपूर्वक आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक मामलात,वक्फ,जन अभाव अभियोग निराकरण एंव उपनिवेशन मंत्री सालेह मोहम्मद उपस्थित थे. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता पोकरण उपखंड अधिकारी प्रभजोतसिंह गिल व ग्राम पंचायत लाठी सरपंच महेंद्र चावला ने की. आयोजित समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक मामलात,वक्फ,जन अभाव अभियोग निराकरण एंव उपनिवेशन मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि कांग्रेस सरकार हमेशा ही गरीबों की पीड़ा को सुनती है और उसका समाधान करती है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने आमजन के इतने विकास कार्य करवाए हैं, कि विपक्ष के पास इन सब का कोई जवाब नहीं है. शिक्षा के क्षेत्र में सरकार ने कई ऐतिहासिक कार्य करवाए हैं. लेकिन विपक्ष के नेता लोगों को भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- पंजाब की कटरीना शहनाज गिल ने कह दी ऐसी बात, शीशे की तरह टूट जाएगा उनके फैंस का दिल
महंगाई राहत शिविर का केबिनेट मंत्री ने किया निरीक्षण
राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने गुरुवार को लाठी कस्बे में बाबा साहेब व पुर्व राष्ट्रीय पति डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम की मूर्ति का अनावरण किया साथ ही उन्होंने कस्बे में आयोजित महंगाई राहत शिविर का भी निरीक्षण किया. साथ ही लाभार्थियों से विभिन्न योजनाओं में मिल रहे लाभों की जानकारी ली. उन्होंने इस मौके पर लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं में हुए पंजीयन के लिए मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए.केबिनेट मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने आमजन को मंहगाई से राहत देने के लिए मंहगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है.
वहीं प्रशासन गांवों के संग व प्रशासन शहरों के संग अभियान का संचालन कर लोगों की समस्याओं का ग्राम पंचायत व वार्ड स्तर पर समाधान किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि शिविरों में ग्रामीण बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं एवं विभिन्न योजनाओं में पंजीयन करवाकर उसका लाभ पा रहे हैं.उन्होंने कहा कि ग्रामीण इन योजनाओं का शिविरों में पंजीयन जरूर करावें. साथ ही अधिकारियों सार्वजनिक समस्याओं को रखकर उसका समाधान करावें. उन्होंने परिवेदनाएं भी सुनी एवं अधिकारियों को उनके निस्तारण करने के निर्देश दिए