Trending Photos
Jaisalmer: सावन के महीने में बम बम भोले की गूंज चारों ओर सुनाई दे रही है. शिव भक्त महादेव की भक्ति में सराबोर है. स्वर्णनगरी जैसलमेर में भी सावन के दूसरे सोमवार को स्वर्णनगरी के शिवालयों में शिव भक्तों की आस्था का ''वार उमड़ पड़ा है.
यह भी पढ़ें- उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक ने सरमथुरा रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश
सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ था. शिव मंदिर में महिलाओं और युवतियों की अधिक भीड़ उमड़ी हुई थी. इस दौरान विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है.
मंत्रोच्चार की शिवालय में गूंज
सावन के दूसरे सोमवार को शिव मंदिरो में शिव भक्तों ने बेल पत्र से पूजन करने और शिवलिंग को दुग्ध से नहलाने के लिए सैकड़ों भक्त मंदिर पहुंचे. साथ ही बोल बम ऊँ नम: शिवाय के मंत्रोच्चार से शिवालय गूंज रहा था. जैसलमेर सहित आसपास के सभी शिवालयों में शिव पूजन चल रहा है.
कहीं-कहीं भक्तों ने उपवास रख भगवान शिव की आराधना की जा रही है. सुबह सुबह महिलाओं व बालिकाओं की मंदिरों में रेलमपेल लगी हुई है. शहर के मुक्तेश्वर महादेव मंदिर, देवचंद्रेश्वर, चंद्रमोलेश्वर, शिवमड़ी, गज मंदिर व गांधी चौक स्थित शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की रेलमपेल लगी हुई है.
अन्य जिलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें