Jaisalmer News: एकादशी के अवसर पर धूमधाम से मनाया गया बाबा रामदेव जी का श्राद्ध, समाधि स्थल के आगे हुई पूजा-अर्चना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2449594

Jaisalmer News: एकादशी के अवसर पर धूमधाम से मनाया गया बाबा रामदेव जी का श्राद्ध, समाधि स्थल के आगे हुई पूजा-अर्चना

Jaisalmer News: जन-जन के आराध्य देवता बाबा रामदेव जी का श्राद्ध आज उनकी कर्म भूमि रामदेवरा में समाधि स्थल पर मनाया गया. श्राद्ध पक्ष की एकादशी के अवसर 640 वें श्राद्ध के दिन बाबा रामदेव समाधि स्थल परिसर में तंवर समाज के कुलगुरु पंडित विष्णु कुमार छंगाणी ने विधि विधान के साथ बाबा रामदेवजी की समाधि स्थल के आगे पूजा-अर्चना की. 

Jaisalmer News: एकादशी के अवसर पर धूमधाम से मनाया गया बाबा रामदेव जी का श्राद्ध, समाधि स्थल के आगे हुई पूजा-अर्चना

Jaisalmer News: जन-जन के आराध्य देवता बाबा रामदेव जी का श्राद्ध आज उनकी कर्म भूमि रामदेवरा में समाधि स्थल पर मनाया गया. श्राद्ध पक्ष की एकादशी के अवसर 640 वें श्राद्ध के दिन बाबा रामदेव समाधि स्थल परिसर में तंवर समाज के कुलगुरु पंडित विष्णु कुमार छंगाणी ने विधि विधान के साथ बाबा रामदेवजी की समाधि स्थल के आगे पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर समाधि स्थल पर मुख्य यजमान राव भोम सिंह तंवर ने श्राद्ध पूजन और तर्पण किया. 

करीब-करीब एक घंटे तक चली पूजन विधि 
करीब एक घंटे तक चले पूजन में विविध प्रकार के पूजा-पाठ करवाए गए. इस दौरान हवन का आयोजन किया गया, जिसमें आहुतियां देकर देश में खुशहाली की कामना की गई. इसके बाद श्राद्ध के लिए बने भोजन सामग्री को रामसरोवर तालाब पर काग को खिलाया गया. तंवर समाज सहित समस्त ग्रामीणों को श्राद्ध पक्ष की प्रसादी का वितरण पूजा-अर्चना के पश्चात भोजनशाला में किया गया. इस अवसर पर तंवर समाज के लोग सहित समस्त ग्रामवासी और बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने के लिए आए श्रद्धालु भी उपस्थित रहे.

विधि विधान से श्राद्ध मनाते हैं तंवर समाज के लोग 
लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि स्थल पर बाबा रामदेव के वंशज तंवर समाज के लोग बाबा रामदेव का श्राद्ध विधि विधान के साथ मनाते हैं. इस दिन तंवर समाज के सभी लोग बाबा रामदेव समाधि परिसर में इकट्ठा होकर प्रसाद ग्रहण करते हैं. इसके साथ ग्रामीण और श्रद्धालु भी इस कार्यक्रम में शामिल होते हैं. गौरतलब है कि बाबा रामदेव जी ने भादवा माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी के अवसर पर रामदेवरा में जीवित समाधि ली थी. 

हर साल एकादशी पर मनाया जाता है श्राद्ध
इस उपलक्ष्य में हर साल तंवर समाज की तरफ से श्राद्ध पक्ष के दौरान एकादशी के अवसर पर उनका श्राद्ध धूमधाम से मनाया जाता है. इसमें विविध प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते हैं. इस अवसर पर व्यवस्थापक कपिल छंगाणी, अरुण छंगाणी, विशाल शर्मा, सहित कई लोग भी उपस्थित रहे. श्राद्ध पक्ष के दौरान समाधि स्थल परिसर सहित उसके आसपास श्रद्धालुओं की दिनभर चहल-पहल बनी रही.

ये भी पढ़ेंः निजी यूनिवर्सिटी खुलकर उड़ा रही नियमों की धज्जियां, कोर्ट ने थमाया नोटिस

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news