Trending Photos
Jaisalmer News : जैसलमेर शहर मे स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क में बदमाशों अंबेडकर की मूर्ति का अपमान कर उसके सिर और हाथ पर जूते रख दिए. घटना की जानकारी मिलने पर दलित समाज व जैसलमेर पुलिस मौके पर पहुंची. मूर्ति के साथ अपमानजनक व्यवहार करने पर दलित समाज में रोष है. वहीं शहर कोतवाली पुलिस सीसीटीवी कैमरे और फिंगर प्रिंट आदि की मदद से बदमाशों को पकड़ने के प्रयास कर रही है. घटना की जानकारी मिलने पर शहर कोतवाल सत्यप्रकाश विश्नोई, उप जिला प्रमुख डॉ बीके बारूपाल, तहसीलदार निर्भा राम, नगरपरिषद कमिश्नर लजपाल सिंह सोढ़ा मौके पर पहुंचे.
पूर्व पार्षद प्रेमाराम भील ने बताया कि आज सुबह हमें जानकारी मिली कि बदमाशों ने डॉ भीमराव अंबेडकर साहब कि मूर्ति के साथ अमर्यादित व्यवहार किया है. हम सब मौके पर पहुंचे हैं. और सभी दलित समाज में गुस्सा है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. 3-4 बार पहले भी मूर्ति के साथ तोड़फोड़ आदि हो चुकी है. इसके बाद मूर्ति को बदला गया और नई मूर्ति लगाई गई. बावजूद भी प्रशासन का भय नहीं है. अगर बदमाश जल्द ही पकड़े नहीं गए तो हम चक्का जाम करेंगे.
गौरतलब है कि जैसलमेर के अंबेडकर पार्क में इससे पहले मूर्ति के साथ कई बार तोड़फोड़ और अमर्यादित व्यवहार किया जा चुका है. दलित संगठनों के विरोध के बाद पिछले साली नई मूर्ति की स्थापना की गई है. लेकिन एक बार फिर मूर्ति के साथ अपमानजनक व्यवहार होने पर दलित संगठनों भारी गुस्सा है.
ये भी पढ़ें-
Udaipur News : लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत करने में अहम रोल निभा रहा CPA इंडिया- सीएम गहलोत