जोधपुर के बाद अब जैसलमेर रेलवे स्टेशन का होगा एयरपोर्ट जैसा विकास, जानिए क्या है पूरा प्लान
Advertisement

जोधपुर के बाद अब जैसलमेर रेलवे स्टेशन का होगा एयरपोर्ट जैसा विकास, जानिए क्या है पूरा प्लान

Jaisalmer Railway Stetion : सरकार और रेलवे ने जोधपुर के बाद अब जैसलमेर रेलवे स्टेशन को भी एयरपोर्ट की तरह विकसित करने का प्लान बनाया है. इसमें 148 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे

जोधपुर के बाद अब जैसलमेर रेलवे स्टेशन का होगा एयरपोर्ट जैसा विकास, जानिए क्या है पूरा प्लान

Jaisalmer: जोधपुर के बाद अब जैसलमेर रेलवे स्टेशन को लेकर भी बड़ा ऐलान हुआ है. सीमावर्ती जिले और पर्यटन के नजरिए से रेलवे के विकास के महत्व को देखते हुए जैसलमेर रेलवे स्टेशन के विकास को अब पंख लगने वाले है. Jaisalmer Railway Stetion अब एयरपोर्ट की तरह तैयार किया जाएगा. इसके लिए रेलवे ने तैयारियां कर ली है. फिलहाल दो मंजिल का स्टेशन है. इसे अब तीन मंजिल का बनाया जाएगा. इसके अलावा मॉडर्न एस्केलेटर और लिफ्ट के साथ-साथ कई मॉडर्न सुविधाओं का भी विस्तार होगा. 

रेलवे डीआरएम गीतिका पांडे ने बताया कि रेलवे स्टेशन की कायापलट करने के बाद उसके कमर्शियल उपयोग की योजना पर काम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए टेंडर लिए जा चुके हैं. और इसी साल अक्टूबर महीने में काम की शुरुआत होने की उम्मीद है. इस काम को पूरा होने में दो साल तक का समय लग सकता है.

ये भी पढ़ें- जोधपुर के बाद अब जैसलमेर रेलवे स्टेशन का होगा एयरपोर्ट जैसा विकास, ये है पूरा प्लान

जैसलमेर के रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाने के लिए लंबे समय से इंतजार था. देश-दुनिया के सैलानियों से गुलजार रहने वाली स्वर्ण नगरी में रेलवे स्टेशन भी उसी तर्ज का होना चाहिए इसकी मांग काफी समय से थी. अब लंबे इंतजार के बाद रेलवे विभाग ने इसकी सुध ली है. 148 करोड़ रुपए की लागत से इस स्टेशन की शक्ल-सूरत को पूरी तरह से बदल देने की तैयारी है. इस पैसे से स्टेशन का विस्तार होगा और साथ ही यहां के एंट्रेंस से लेकर प्लेटफार्मों और अन्य सुविधाओं का विकास किया जाएगा. जिसमें एस्केलेटर सीढ़ियां और लिफ्ट भी शामिल है.

ये भी पढ़ें- आजादी के अमृत महोत्सव: सोनार दुर्ग से हनुमान सर्किल तक रैली

इस स्टेशन को तीन मंजिला बनाया जाना है और एयरपोर्ट में जिस तरह से सुविधाएं मिलती है. वे सभी सुविधाएं यहां मुहैया करवाने के प्रयास किए जाएंगे. डीआरएम गीतिका पांडे ने कहा कि स्टेशन रिडवलपमेंट के तहत जैसलमेर, जोधपुर और पाली मारवाड़ को लाइन अप किया गया है. जैसलमेर स्टेशन पर पहले फेज में जो भी काम होने है उसके टेंडर जारी हो चुके हैं. आने वाले समय में जैसलमेर स्टेशन सुविधाओं के तौर पर बेहतरीन स्टेशन बनेगा. इसके अलावा पर्यटन नगरी होने के बावजूद लम्बी ट्रेनों के नहीं होने के संबंध में उन्होंने कहा कि जैसलमेर के लिए मेगा प्लान बनाया गया है. जिसके तहत वाशिंग व पिट लाइन आदि यहां शुरू करवाई जाएगी. पूरा रोड मैप हमने तैयार कर लिया है, जिससे लम्बी दूरी की ट्रेनें भी शुरू हो सकेगी.

जैसलमेर जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Trending news