Sikar News: राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना के वार्ड नंबर 32 अभय कॉलोनी छावनी स्थित भड़ंग के मोहल्ले में आकाश से बिजली गिरी. जिसके कारण कई उपकरण जले, मकान की दीवारों में भी दरार आई.
Trending Photos
Rajasthan News: सीकर के नीमकाथाना में पश्चिमी विक्षोभ के चलते लगातार बारिश का दौर जारी है. अल सुबह से ही नीमकाथाना सहित आसपास के क्षेत्र में कभी रुक-रुक कर तो कभी तेज बारिश का दौर जारी है जो देर शाम तक जारी रहा. इसके साथ दिनभर तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली भी गरजती रही नीमकाथाना में तेज धमाके के साथ के साथ दो जगह पर आकाशीय बिजली मकान पर गिरी. गनीमत रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. हालांकि, बिजली गिरने से मकानों की दीवारों में दरारें आ गई. इसके साथ ही बिजली के उपकरण जल गए जिससे कि भारी नुकसान हुआ.
अभय कॉलोनी स्थित डॉक्टर राजेश जाखड़ और सुभाष जाखड़ ने बताया कि वह परिवार के साथ मकान में बैठे हुए थे. अचानक तेज धमाका हुआ. बाहर आकर देखा, तो मकान की छत पर बिजली गिरने से मकान में दरारें आ गई. इसके साथ ही कई बिजली के उपकरण भी जल गए. घटना को लेकर पूरा परिवार सहम गया. वहीं, दूसरी और छावनी स्थित है. भड़ंग का मोहल्ला निवासी सुशीला देवी पति किशन लाल धानका के मकान में लगे. विद्युत मीटर में आकाशीय बिजली गिरने से कई विद्युत उपकरण जल गए.
सुशीला देवी ने बताया कि आकाश से बिजली गिरने से समस्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो गए, जिनमें छह छत पंखे एक फ्रिज, दो एलसीडी,एक टीवी एक पानी की मोटर, एक डेक साउंड 15 एलईडी बल्ब खराब हो गए. इसके साथ ही बिजली करने से मकान की एक दीवार में भी छेद हो गया.
ये भी पढ़ें- चौमू में निर्माणाधीन पुलिया से टकराई बच्चों से भरी स्कूल बस, एक शिक्षक ने तोड़ा दम
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!