वैज्ञानिक तरीके की बात करें तो इसका असर स्वास्थ्य पर भी होता है क्योंकि बासी आटे में बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं, जो शरीर को कई तरह से नुकसान पहुंचाते हैं. यही नहीं, हमारे इम्यून सिस्टम को भी कमजोर बनाते हैं.
बासी रोटी का संबंध सूर्य और मंगल से है, जहां ताजी रोटी ऊर्जा देती है. वहीं, बासी रोटी नकारात्मकता प्रदान करती है.
बासी आटे का संबंध राहु से माना गया है. राहु मानसिक स्थिति को संतुलित नहीं रहने देता, जिससे घर में क्लेश होते हैं.
गूंथा आटा उस पिंड के समान है, जो पिंड मृत्यु के बाद मृतात्मा के लिए रखे जाते हैं. आटा फ्रिज में रख देते हैं तो भूत इस पिंड का भक्षण करने के लिए घर में आते है.
भूत और प्रेत फ्रिज में रखे इस पिंड से तृप्ति पाने का उपक्रम करते हैं. बासी भोजन को भूत भोजन माना गया है.
पहले से गुंथे रखे आटे की रोटियों का भोजन ग्रहण करने से व्यक्ति जीवन में रोग और परेशानियों से घिरा रहता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़