Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan1360924
photoDetails1rajasthan

Mi Sale: स्मार्टफोन्स से लेकर स्मार्ट टीवी पर सब पर मिलेगा जमकर डिस्काउंट, यहां जानिए डिटेल्स

Mi Sale: फेस्टिव सीजन अब कुछ ही दिनों में बस शुरू होने वाला है. ऐसे में शाओमी (Xiaomi )और रेडमी (Redmi)के प्रोडक्ट्स पर कंपनी ने खास दिवाली सेल के बारे में जानकारी दी है. आपको बता दें कि Flipkart Big Billion Days Sale भी 23 तारीख से शुरू हो रही है.

 

इयरबड्स पर मिल सकता है डिस्काउंट

1/5
इयरबड्स पर मिल सकता है डिस्काउंट

Mi Sale में आपको इयरबड्स सस्ते में मिल सकते हैं. इस सेल से TWS इयरबड्स, Redmi Earbuds 3 Pro को 1,499 रुपये में खरीद सकते हैं.

 

मोबाइल के इस मॉडल पर मिल सकता है डिस्काउंट

2/5
मोबाइल के इस मॉडल पर मिल सकता है डिस्काउंट

Xiaomi 12 Pro को 62,999 रुपये की जगह 45,499 रुपये में बेचा जा सकता है. 120W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले Xiaomi 11T Pro और Xiaomi 11i Hypercharge पर भी भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है और Redmi K50i और Redmi Note 11 Pro+ 5G को भी काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है. 

Xiaomi Pad 5 पर चार हजार रुपये तक डिस्काउंट!

3/5
Xiaomi Pad 5 पर चार हजार रुपये तक डिस्काउंट!

Xiaomi Pad 5 पर चार हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. स्नैपड्रैगन चिपसेट ये काम करता है. इसकी कीमत 22,999 रुपये डिस्काउंट के बाद हो सकती है.

 

 

स्मार्ट टीवी पर स्मार्ट डिस्काउंट

4/5
स्मार्ट टीवी पर स्मार्ट डिस्काउंट

Xiaomi Smart TV 5X को 27,999 रुपये में बेचा जा रहा है.ये  43-इंच ए डिस्प्ले वाला स्मार्ट टीवी है. इसमें और भी की फीचर्स हैं.

 

लैपटॉप पर 14 हजार रुपये का भारी डिस्काउंट

5/5
लैपटॉप पर 14 हजार रुपये का भारी डिस्काउंट

RedmiBook 15 Pro पर भी 14 हजार रुपये का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. RedmiBook 15 को 28,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसकी असली कीमत 41,999 रुपये है.