मुल्तानी मिट्टी स्किन और बालों दोनों के लिए फायदेमंद है. इसे लगाने से ऑयली स्किन की परेशानी दूर हो जाती है. इसी के चलते आज हम आपको मुल्तानी मिट्टी के कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपके चेहरे पर 7 दिन के अंदर कमाल का निखार आ जाएगा. जानें मुल्तानी मिट्टी लगाने के फायदे.
मुल्तानी मिट्टी फेस के लिए काफी कारगर होती है. इसे लगाने से त्वचा की सारी गंदगी बाहर निकल आती है और मुल्तानी मिट्टी से बना फेस पैक लगाने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है.
मुल्तानी मिट्टी लगाने से स्किन पर चमक आती है और मुहांसों, निशान, टैनिंग, आदि जैसी समस्याएं दूर हो जाती हैं. इसे लगाने से शरीर की घमोरी को ठंडक मिलती है. इसके अलावा मुल्तानी मिट्टी बालों को काला और सॉफ्ट बनाती है.
मुल्तानी मिट्टी को नारियल के तेल में मिक्स करके लगाने से चेहरे की शाइनिंग वापस आ जाती है. इसके लिए थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी लें और इसमें एक चम्मच नारियल तेल मिक्स करके 15 मिनट के लिए फेस पर लगाएं.
मुल्तानी मिट्टी और नारियल तेल के फेस पैक में एंटी-इंफ्लामेट्री गुण होते हैं, जिससे फेस पर सूजन की परेशानी कम होती है. साथ ही इससे स्किन टाइट होती है.
जिन लोगों को फेस पर एलर्जी की परेशानी रहती है, उन्हें हर रोज मुल्तानी मिट्टी में गुलाबजल मिलाकर लगाना चाहिए. इससे उन्हें काफी फायदा होगा. इसे मिलाकर लगाने से फेस को ठंडक मिलेगी और निखार आएगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़