Dhateras 2024: आज यानी 29 अक्टूबर को त्रयोदशी तिथि सुबह 10.31 बजे शुरू होगी, जो 30 अक्टूबर को दोपहर 1: 15 बजे समाप्त होगी. धनतेरस पर नए चीजों के साथ नई झाड़ू भी लाई जाती है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि पुरानी झाड़ू का क्या करें.
आज यानी 29 अक्टूबर को धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन नई चीज लाना शुभ माना जाता है. कहते हैं इससे काफी फायदा मिलता है. साथ ही धनतेरस पर नई झाड़ू खरीदने से मां लक्ष्मी खुश होती हैं.
अगर आप धनतेरस पर नई झाड़ू ला रहे हैं तो पुरानी झाड़ू को फेंके नहीं क्योंकि इससे घर की बरकत चली जाती हैं. आप धनतेरस पर नई झाड़ू के साथ पुरानी झाड़ू की भी पूजा करें. इससे आपको और आपके घर को मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है.
धनतेरस पर 3 झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है. ध्यान रखें कि धनतेरस पर सूरज छिपने के बाद झाड़ू ना लगाएं. साथ ही नई झाड़ू दिन में ही खरीद लें.
झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में पुरानी और नई दोनों झाड़ू पर सफेद रंग का धागा बांधें. इसके बाद छोटी दिवाली वाले दिन नई झाड़ू से घर की सफाई करें. इससे घर में बरकत होती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़