Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan1402080
photoDetails1rajasthan

Dhanteras 2022: धनतेरस पर खरीदें ये शुभ चीजें, 13 गुना धन की होगी बढ़ोतरी

Jaipur: अक्सर धनतेरस के दिन लोग सोना-चांदी, वाहन, मकान, बर्तन आदि सामान खरीदते हैं. लेकिन अगर आप सोना-चांदी खरीदने में समर्थ्य नहीं हैं तो इस दिन आप कुछ अन्य चीजों की शॉपिंग भी कर सकते हैं. 

13 गुना धन की होगी बढ़ोतरी

1/5
13 गुना धन की होगी बढ़ोतरी

धनतेरस को लेकर कई मान्यताएं हैं. इस दिन जिस चीज को खरीदा जाता है, उसमें 13 गुना बढ़ोतरी होती है. इन चीजों को खरीदने से मां लक्ष्मी की कृपा से पूरे साल धन-धान्य भरा रहता है. 

आर्थिक तंगी के लिए चतुर्दशी के दिन करें ये उपाय

2/5
आर्थिक तंगी के लिए चतुर्दशी के दिन करें ये उपाय

हिंदू धर्म में झाड़ू को मां लक्ष्मी का रूप माना गया है. इस दिन घर में नई झाड़ू लाने की भी परंपरा है. धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना शुभ माना गया है. अगर आप सोना-चांदी इस दिन नहीं खरीद पा रहे हैं तो झाड़ू खरीद लें.

गोमती चक्र होता है शुभ

3/5
गोमती चक्र होता है शुभ

मां लक्ष्मी को गोमती चक्र काफी प्रिय है. गोमती चक्र घर लाते हैं और इसकी पूजा करते हैं तो मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है. गोमती चक्र को धन रखने वाली जगह पर रख दें. रुपयों पैसों की कभी किल्लत नहीं होगी.

छोटी दिवाली तक करें ये खास काम

4/5
छोटी दिवाली तक करें ये खास काम

इस दिन साबुत धनिया खरीदना काफी शुभ होता है. इस दिन साबुत धनिया घर लाकर मां लक्ष्मी को अर्पित कर दें. घर के बगीचे, खेत या फिर गमले में बो दें. आपके घर में किसी प्रकार की कमी नहीं रहेगी.

धनतेरस पर पीतल के बर्तन खरीदने की परंपरा

5/5
धनतेरस पर पीतल के बर्तन खरीदने की परंपरा

पीतल के बर्तन खरीदने से घर में सुख-समृद्धि आती है. जब धन्वंतरि देव समुद्र मंथन के दौरान प्रकट हुई थीं. उनके हाथ में अमृत कलश था जो कि पीतल की धातु का था. इस दिन पीतल खरीदना शुभ माना जाता है सकता है.