Advertisement
photoDetails1rajasthan

पुखराज को पहनने से पहले पढ़ लें यह खबर, कहीं फायदे के बजाय न होने लगे नुकसान

Jaipur: पुखराज को ज्योतिष में बेहद मान्यता दी गई है. पुखराज रत्न दो तरीके के होते हैं. एक पीला और दूसरा सफेद पुखराज होता है. यह रत्न बृहस्पति का कारक होता है. यह रत्न जातक को सफलता, मन की इच्छा शक्ति, बलशाली और धनधान्य से पूर्ण बनाने के लिए पहनना चाहिए. पुखराज रत्न जातक को समस्याओं से निजात दिलाता है. इस रत्न को धारण करने से नई ऊर्जा उत्पन्न होती है.

आज हम बताएंगे कि पुखराज कितने रत्ती का पहनना चाहिए, पुखराज रत्न पहनने की विधि क्या है?

क्यों पहनना चाहिए पुखराज

1/5
क्यों पहनना चाहिए पुखराज

पुखराज धारण करने से उन्नति के रास्ते प्राप्त होते हैं. जातक का आत्मविश्वास बढ़ता है. मानसिंक शांति के लिए यह कारगर माना जाता है.

जातकों को कर्जमुक्त है बनाता

2/5
जातकों को कर्जमुक्त है बनाता

रत्न को धारण करने से विवाह में आने वाली रुकावट दूर होती है. यह जातकों को कर्जमुक्त बनाता है.

नहीं होने देता तनाव

3/5
नहीं होने देता तनाव

पुखराज रत्न जातक को तनाव से मुक्त होने की शक्ति प्रदान करता है.

गुरुवार के दिन करें उपाय

4/5
गुरुवार के दिन करें उपाय

रत्न को दूध, शहद, गंगा जल, शक्कर आदि से बने मिश्रण में डाल दें. इस विधि को गुरुवार के दिन सूर्योदय के बाद करें.

बृहस्पति देव के सामने जलाएं अगरबत्ती

5/5
बृहस्पति देव के सामने जलाएं अगरबत्ती

बृहस्पति देव के सामने अगरबत्ती जलाकर 108 बार ऊँ ब्रह्म ब्रह्स्पतिये नमः मंत्र का जाप करें.