Marriage: आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे, जहां पिता अपनी बेटी के साथ सात फेरे लेता और उसे अपनी दुल्हन बनात है. यह परंपरा यहां सदियों से चली आ रही है.
यह गांव बांग्लादेश में है, जहां बेटियों को अपने ही पिता के साथ विवाह करना पड़ता है. यह परंपरा इस गांव में सालों से निभाई जा रही है, जो हर एक इंसान को निभानी पड़ती है.
जानकारी के अनुसार, यह परंपरा बांग्लादेश के मंडी जन जाति में निभाई जाती है. बांग्लादेश में रहने वाली मंडी जनजाति में लड़कियों की शादी पिता से करवाई जाती है.
मंडी जन जाति में यदि कोई मर्द, कम उम्र में किसी विधवा महिला से शादी करता है, तो ये पहले तय हो जाता है कि आगे वो अपनी बेटी से शादी कर लेगा लेकिन वो लड़की अपनी और उस महिला से हुई संतान नहीं होगी बल्कि महिला की पहली शादी से हुई बेटी होगी. ये रिश्ता सौतेली बेटी का होता है.
जो बच्ची कम उम्र में जिस इंसान को पिता कहती है, वो आगे चलकर उसे अपनी पति बना लेती है. इस कुप्रथा की कई बार आलोचना हो चुकी है.
इस कुप्रथा के चलते सौतेला पिता, अपनी सौतेली बेटी का पति बनने के साथ उसके साथ फिजिकल रिलेशन भी बना सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़