बारात से लौटते समय कार अनियंत्रित होकर पलटी, 5 बाराती हुए गंभीर घायल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1201418

बारात से लौटते समय कार अनियंत्रित होकर पलटी, 5 बाराती हुए गंभीर घायल

खूवाली चौकी में तैनात हेड कॉन्स्टेबल जसवंत सिंह ने बताया कि कार सवार पांच जने चोहिलावाली से बारात में शामिल होने लखूवाली आए थे.

बारात से लौटते समय कार अनियंत्रित होकर पलटी, 5 बाराती हुए गंभीर घायल

Hanumangarh: हनुमानगढ़ जिले के टाउन थानाक्षेत्र के गांव जोरावरपुरा के पास आज कार अनियंत्रित होकर कई पलटा खा गयी. जिसकी वजह से कार में सवार 5 जने घायल हो गए. घायलों का जिला राजकीय चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार होकर पांचों जने शादी में शरीक होने जा रहे थे तो रास्ते मे हादसा हो गया.

लखूवाली चौकी में तैनात हेड कॉन्स्टेबल जसवंत सिंह ने बताया कि कार सवार पांच जने चोहिलावाली से बारात में शामिल होने लखूवाली आए थे, बारात आज दिन में लखूवाली आई थी. लखूवाली शादी में शरीक होकर वापिस लौटते वक्त जोरावरपुरा के पास गति तेज होने की वजह से बस को ओवरटेक करते वक़्त सामने से बैलगाड़ी आते देख अचानक कट मारा तो गाड़ी का टायर पंचर हो गया जिसके चलते कार अनियंत्रित होकर पलटा खा गई.

यह भी पढ़ेंः Aadhaar Card को लेकर सरकार की नई एडवाइजरी, रखें ध्यान, नहीं तो होगा नुकसान 

कार में सवार एक बालक सहित पांच लोग घायल हो गए. जिनको रावतसर के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी पांचों घायलों को जिला अस्पताल हनुमानगढ़ के ट्रॉमा सेंटर में रैफर कर दिया गया. अब सभी का जिला अस्पताल में सभी का इलाज चल रहा है. अस्पताल चौकी प्रभारी अंग्रेज सिंह से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना में संदीप (23) पुत्र दर्शन सिंह, कुलदीप (30) पुत्र दुलाराम, बिट्टू (21) पुत्र रजीराम, सूरज (12) पुत्र अमरजीत और रेशम (18) पुत्र दर्शन सिंह निवासीगण चोहिलावाली के रहने वाले हैं. पांचों घायलों का इलाज ट्रॉमा सेंटर में अभी जारी है.

Report- Manish Sharma

Trending news