इस वजह से गर्लफ्रेंड की दोस्ती युवक से करवाई, 7 दिन की गहरी दोस्ती और हो गया कांड
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1270931

इस वजह से गर्लफ्रेंड की दोस्ती युवक से करवाई, 7 दिन की गहरी दोस्ती और हो गया कांड

मृतक राजेंद्र एक महिला से फोन पर बात करता था. जिसकी जानकारी महिला ने अपने रिश्तेदार इंद्रपाल और राधेश्याम को दी.

इस वजह से गर्लफ्रेंड की दोस्ती युवक से करवाई, 7 दिन की गहरी दोस्ती और हो गया कांड

Pilibanga: हनुमानगढ़ जिले के चाइया गांव के पास 17 जुलाई को फोटोग्राफर राजेंद्र की हत्या के मामले में रावतसर पुलिस ने एक युवती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. हत्या के मामले का खुलासा करते हुए रावतसर थानाधिकारी रविंद्र नरूका ने बताया कि 17 जुलाई को देर शाम थाने पर एक शव मिलने की जानकारी मिली थी. जिस पर मय जाब्ता मौके पर पहुंच युवक के शव को मोर्चरी में रखवा कर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए गए.

गर्लफ्रेंड की करवाई दोस्ती

युवक की पहचान पीलीबंगा तहसील के गांव बड़ोपल निवासी राजेंद्र के रूप में हुई. जिसके बाद मृतक के पिता द्वारा थाने में दिए हत्या के परिवाद पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू की गई थी. अनुसंधान में जानकारी मिली कि मृतक राजेंद्र एक महिला से फोन पर बात करता था. जिसकी जानकारी महिला ने अपने रिश्तेदार इंद्रपाल और राधेश्याम को दी. जिसके बाद इंद्रपाल और राधेश्याम ने राजेंद्र की हत्या की योजना बनाई और इंद्रपाल ने अपनी गर्लफ्रेंड संजू को राजेंद्र का नंबर देकर, संजू की राजेंद्र से बातचीत शुरू करवा दी और फोन के माध्यम से संजू ने राजेंद्र से 7 दिन में ही प्रगाढ़ दोस्ती कर ली.

इसके बाद सुनियोजित योजना के अनुसार 17 जुलाई की रात्रि को महिला संजू ने मृतक राजेंद्र को उसके घर गांव बड़ोपल से रावतसर के खेत्रपाल मंदिर के पास मिलने के लिए बुलाया. राजेंद्र के वहां पहुंचते ही उसे जबरन बाइक पर बैठाकर 4सीवाईएम रोही में गए.

पुलिस कर रही अन्य आरोपियों की तलाश

वहां पर इंद्रपाल, राधेश्याम ने संजू और अपने साथियों जीतराम, मांगीलाल और सोनू के साथ मिलकर राजेंद्र की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी. मामले की जांच में लगी विशेष टीम उपनिरीक्षक हरबंश लाल के नेतृत्व हत्यारोपित जीतराम, मांगीलाल, सोनू और युवती संजू को गिरफ्तार किया गया है. वहीं रावतसर पुलिस द्वारा एक नाबालिग सहित इंद्रपाल और राधेश्याम की तलाश अभी की जा रही है.

REET2022: बिना आंचल के बारिश में भीगी, बदन छुपाएं या पेपर पर ध्यान लगाएं

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news