ऑनट्रैक सोशल डेवलपमेंट फाउंडेशन ने पिता जी की पुण्यतिथि को सेवा दिवस के तौर पर मनाया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1522720

ऑनट्रैक सोशल डेवलपमेंट फाउंडेशन ने पिता जी की पुण्यतिथि को सेवा दिवस के तौर पर मनाया

ऑनट्रैक सोशल डेवलपमेंट फाउंडेशन ने अपने प्रेरणास्त्रोत और मार्गदर्शक पिता जी की तीसरी पुण्य तिथि को सेवा दिवस के रूप में मनाया.

ऑनट्रैक सोशल डेवलपमेंट फाउंडेशन ने पिता जी की पुण्यतिथि को सेवा दिवस के तौर पर मनाया

हनुमानगढ़: ऑनट्रैक सोशल डेवलपमेंट फाउंडेशन ने अपने प्रेरणास्त्रोत और मार्गदर्शक पिता जी की तीसरी पुण्य तिथि को सेवा दिवस के रूप में मनाया. फाउंडेशन के मयंक शर्मा ने बताया पिताजी स्व संतोष कुमार शर्मा (सेवानिवृत नायब तहसीलदार) की तीसरी पुण्य तिथि को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए सुबह सबसे पहले जिला मुख्यालय पर जरूरतमंदों को अलग अलग जगह जाकर प्रसाद वितरण किया गया. वहीं, दोपहर बाद टाउन स्थित फाटक गौशाला में जहां बीमार गायों का उपचार कराया गया और उन्हें दवाएं वितरित की गई. वही, गायों के लिए हरा चारा, लड्डू आदि खिलाया गया. 

वहीं, सर्दी को देखते हुए कुछ कंबल भी गौमाता को ओढ़ाए गए. देर रात्रि को जिला मुख्यालय के टाउन और जंक्शन के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, फ्लाईओवर और फुटपाथ पर सो रहे जरूरतमंदों को गर्म कपड़े और 51 कंबल समर्पित किए गए. कड़ाके की ठंड में कंबल पाकर लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई. वहीं, कुछ जगहों पर फलों का वितरण किया गया है. इस दौरान दीपक जुलाहा, लक्षिता शर्मा, याग्निक शर्मा, कृशव शर्मा, हिमांशु बंसल, जयप्रकाश, हनीफ, पवन कुमार, अरशद और राजवीर आदि ने सेवा कार्य में सहयोग किया.

समय-समय पर सामाजिक सरोकार में हिस्सा लेता है फाउंडेशन

पिछले वर्ष स्व संतोष कुमार शर्मा द्वितीय पुण्य तिथि पर भी फाउंडेशन की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित कर सामाजिक जिम्मेदारी निभाई गई थी, लेकिन सर्दी में ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता ज्यादा होने और मांग कम होने के चलते रक्तदान शिविर ना लगा कर रक्त दाताओं की एक सूची बना कर सौंपने का निर्णय फाउंडेशन सदस्यों ने लिया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में एक फोन पर जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध करवाया जा सके. गौरतलब है कि फाउंडेशन पूरे वर्ष सामाजिक सरोकार में भूमिका निभाने के साथ ही पिता की पुण्यतिथि पर हनुमानगढ़ में और जयंती तिथि पर जयपुर में कार्यक्रम आयोजित करवाता है. 

Trending news