Heavy Rain: हनुमानगढ़ में आफत की बारिश, पूरा शहर हुआ जलमग्न, बाजार हुए बंद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1284368

Heavy Rain: हनुमानगढ़ में आफत की बारिश, पूरा शहर हुआ जलमग्न, बाजार हुए बंद

Hanumangarh Heavy Rain: हनुमानगढ़ जिले में कल हुई बरसात से शहर की गलियां और सड़कें नहरों में तब्दील हो गई. पूरा शहर जलमग्न हो गया और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए.

Heavy Rain: हनुमानगढ़ में आफत की बारिश, पूरा शहर हुआ जलमग्न, बाजार हुए बंद

Pilibanga: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में कल हुई बरसात से रावतसर शहर में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. इसी के कारण दुकानों और घरों में पानी घुस गया. नगर पालिका रावतसर की लापरवाही ने कुछ घंटों की बरसात में ही रावतसर शहर की हालत बिगाड़ कर रख दिए और पूरा शहर जलमग्न हो गया.

शहर की गलियां और सड़कें नहरों में तब्दील हो गई. वहीं हनुमानगढ़-जयपुर मार्ग पर भी बरसाती पानी जमा हो गया. बरसात के बाद पानी निकासी न होने से दुकानों और घरों में पानी घुस गया, जिससे अधिकतर बाजार आज बंद रहे. वहीं जिला प्रशासन को राहत कार्य शुरू करने पड़े. 

पानी निकासी ना होने से आक्रोशित विधायक धर्मेंद्र मोची ने आज ट्रैक्टर पर बैठकर रावतसर शहर का दौरा किया और एसडीएम कार्यालय के आगे धरना लगा दिया.  विधायक धर्मेंद्र मोची का कहना है कि बरसात से पहले ही उन्होंने रावतसर प्रशासन और नगर पालिका को पानी निकासी के प्रबंध करने के निर्देश दिए थे, लेकिन प्रशासन और नगर पालिका प्रबंधन ने कुछ नहीं किया, जिसका खामियाजा रावतसर की जनता भुगत रही है.  

विधायक ने मांग की कि बरसात से जिन लोगों का नुकसान हुआ है, उनको सरकार मुआवजा दें और जल्द पानी निकासी की व्यवस्था करें अन्यथा पानी से रावतसर में महामारी भी फैल सकती है. वहीं, बाढ़ जैसे हालात पैदा होने के बाद जिला प्रशासन ने राहत कार्य शुरू किए और कई धर्मशालाओं और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर प्रभावित परिवारों को शरण दी. वहीं उनके खाने-पीने की भी व्यवस्था की. 

कलेक्टर नथमल डिडेल ने भी रावतसर कस्बे में हुई अतिवृष्टि को लेकर कस्बे का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने उपखंड प्रशासन को पानी की निकासी अनवरत जारी रखने और पंपों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ेंः जोधपुर में बारिश से 5 लोगों की मौत, तीसरे दिन भी स्कूल बंद, 20 हिरणों की गई जान

कलेक्टर ने बाजार का पानी ढाब में जल्द अपलिफ्ट कर लोगों को राहत देने के निर्देश दिए.  कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि जिला प्रशासन और नगर पालिका रावतसर पानी निकासी में जुटी हुई है, लेकिन इसमें कुछ समय लगेगा तब तक जिला प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव मोड पर रहेगा और बचाव कार्य लगातार जारी हैं. साथ हीं, प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शरण दी गई है. वहीं उनके खाने-पीने की भी व्यवस्था की गई है. 

हनुमानगढ़ की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें 

Aaj Ka Rashifal: आज के दिन वृश्चिक राशिवालों को बिजनेस में लगेगा घाटा, तुला को मिलेगें जॉब के नए ऑफर

राजस्थान में मंकीपॉक्स की आहट, सामने आया पहला संदिग्ध मामला, अब रिपोर्ट का इंतजार

Trending news