हनुमानगढ़: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बच्चियों का हुआ सम्मान, पहनाई गए जूते-जुराबें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1391339

हनुमानगढ़: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बच्चियों का हुआ सम्मान, पहनाई गए जूते-जुराबें

समाजसेवी राजेश दादरी द्वारा बालिकाओं को जूते और जुराबें वितरण का कार्यक्रम आयोजित करवाया गया. कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद निहालचंद, पूर्व मंत्री डॉक्टर रामप्रताप, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल, भाजपा जिलाध्यक्ष बलबीर बिश्नोई, पूर्व सभापति राजकुमार हिसारिया मौजूद रहे. 

हनुमानगढ़: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बच्चियों का हुआ सम्मान, पहनाई गए जूते-जुराबें

Hanumangarh: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर हनुमानगढ़ टाउन के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 में जरूरतमंद 251 बालिकाओं को जूते और जुराबें पहनाई गई. 

समाजसेवी राजेश दादरी द्वारा बालिकाओं को जूते और जुराबें वितरण का कार्यक्रम आयोजित करवाया गया. कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद निहालचंद, पूर्व मंत्री डॉक्टर रामप्रताप, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल, भाजपा जिलाध्यक्ष बलबीर बिश्नोई, पूर्व सभापति राजकुमार हिसारिया मौजूद रहे. 

यह भी पढे़ं- PM मोदी आएंगे बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम, प्रस्तावित दौरे को लेकर BJP की तैयारियां तेज

इस दौरान सांसद निहालचंद ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटियों को शुभकामनाएं दी. सांसद ने कहा कि कार्यक्रम में 251 बेटियों को स्कूल शूज वितरित किए गए हैं. समाजसेवी की पहल की सराहना करते हुए सांसद ने कहा कि जूते वितरित कर बेटियों को शिक्षा से जोड़े रखने का संस्था का सकारात्मक प्रयास बेटियों में आत्मविश्वास पैदा कर रहा है. ये हम सब की सामाजिक जिम्मेदारी है कि कोई भी बेटी शिक्षा से वंचित ना रहे.

क्या बोले पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार 
वहीं, पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार डॉक्टर रामप्रताप ने कहा कि पीएम मोदी की बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की मुहिम की तरह ही हनुमानगढ़ के समाजसेवी राजेश दादरी भी बच्चियों की शिक्षा को प्रोत्साहन और संबल देने की मुहिम चलाए हुए हैं, जिसमें क्षेत्र के समाजसेवी और व्यवसायियों के सहयोग से बच्चियों को न सिर्फ जूते, गणवेश बल्कि शिक्षण सामग्री आदि का सहयोग देकर बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने की सकारात्मक मुहिम चलाए हुए है. जिसको लेकर डॉ रामप्रताप ने समाजसेवी राजेश दादरी का आभार जताया.

क्या बोले बाल कल्याण समिति अध्यक्ष 
वहीं, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने कहा कि आज समाजसेवी दादरी द्वारा चलाई जा रही मुहिम के तहत अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में 251 बच्चियों को जूते निशुल्क जूते उपलब्ध करवाए गए. 

मुहिम की सराहना करते हुए सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष ने कहा कि समाज के अंतिम छोर के परिवार की बेटियों को प्रोत्साहित कर शिक्षा से जोड़े रखने में मुहिम अपनी भूमिका निभा रही है. अध्यक्ष गोयल ने कहा कि समाजसेवियों की ऐसी सकारात्मक मुहिम से वंचित वर्ग के बच्चे आगे कर देश के नवनिर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित कर पाएंगे.

Reporter- Manish Sharma

 

Trending news