Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2027272
photoDetails1rajasthan

New Year 2024: नए साल पर जरूर करें भारत के इन Beaches की सैर

Beach Destinations to Celebrate New Year 2024: साल 2023 गुजरने वाला है. जल्द ही दिसंबर का महीना खत्म हो जाएगा. दिसंबर के खत्म होने के साथ ही नए साल का आगाज हो जाएगा और साल 2024 शुरू हो जाएगा. नए साल के जश्न के लिए कई लोगों ने अभी से प्लानिंग शुरू कर दी है. ऐसे में अगर आप भी घूमने जाना चाहते हैं तो आज आपको कुछ ऐसे Beaches के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको एक बात जरूर जाना चाहिए. खास बात तो यह है कि यह सारे बीच भारत के हैं और यहां की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी. भारत के यह बीच लोगों को खूब पसंद आते हैं. वहीं नए साल को यादगार बनाने के लिए इसे बेहतर शायद ही कुछ हो सकता है. 

 

गोवा

1/7
गोवा

अगर आप नए साल को यादगार बनाना चाहते हैं तो आपको गोवा पहुंच जाना चाहिए. यहां पर कई बीच हैं, जो कि नए साल के जश्न को यादगार बनाने के लिए पूरी की पूरी मदद करेंगे. यहां के बीच पर बेहद ही शानदार सजावट और तैयारी की जाती हैं. 

अंडमान और निकोबार

2/7
अंडमान और निकोबार

अगर आपको बहुत भीड़भाड़ वाली जगह नहीं पसंद है और शांत जगह चाहिए तो आपको अंडमान एंड निकोबार पहुंच जाना चाहिए. यहां के समुद्र और उसका नीला रंग मन को सुकून शांति भी देता है और आपके नए साल को याद कर बना देगा. 

पांडिचेरी

3/7
पांडिचेरी

नए साल के जश्न को मनाने के लिए पांडिचेरी से बेहतर जगह कोई नहीं है. यहां पर एक से बढ़कर एक खूबसूरत बीच मौजूद हैं, जो कि नए साल को यादगार बनाने में मदद कर सकते हैं. 

अंजुना बीच

4/7
अंजुना बीच

अंजुना बीच गोवा में मौजूद है और यहां की नाइट लाइफ लोगों को खूब पसंद आती है. लोगों में तेजी से अंजुना बीच का क्रेज बढ़ रहा है और नए साल का जश्न बनाने के लिए पहुंच रहे हैं. 

वरकला

5/7
वरकला

शांतिप्रिय लोगों के लिए केरल का यह बीच काफी बेहतर है. यहां के प्राकृतिक नजारे देख करके लोगों का मन वापस घर जाने को नहीं करता है. नया साल मनाने के लिए वरकला बीच बेहद ही खास और खूबसूरत है. 

पुरी बीच

6/7
पुरी बीच

अगर आप किसी खास तरह की जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो आपको बंगाल की खाड़ी की सीमा से लगे पुरी बीच की सैर जरूर करनी चाहिए. इसे गोल्डन बीच भी कहा जाता है. 

गोकर्ण

7/7
गोकर्ण

शानदार प्राकृतिक नजारों से सजा हुआ यह बीच लोगों का दिल जीत लेता है. यहां पर दूर तक कई बीच नजर आते हैं. यह कर्नाटक में स्थित है.

नए साल के जश्न के लिए आपको एक बार इन जगहों पर जरूर जाना चाहिए ताकि आपका नया साल यादगार बन सके.