बुराई पर हुई अच्छाई की जीत,लक्ष्मण मैदान में रावण,मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों का दहन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1929174

बुराई पर हुई अच्छाई की जीत,लक्ष्मण मैदान में रावण,मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों का दहन

Dussehra 2023: डूंगरपुर में बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयादशमी पर्व बड़े ही उत्साह से मनाया गया.इस अवसर पर डूंगरपुर में भी रावण के पुतले का दहन किया गया.

 

बुराई पर हुई अच्छाई की जीत,लक्ष्मण मैदान में रावण,मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों का दहन

 Dussehra 2023:  डूंगरपुर मुख्यालय स्थित लक्ष्मण मैदान में नगर परिषद की और से आयोजित रावण दहन कार्यक्रम के तहत 45 फीट उंचे रावण तथा 35-35फीट उंचे कुम्भकरण व मेघनाथ के पुतलों का दहन किया गया. वहीं, पुतला दहन से पहले नगर परिषद की और से आकर्षक आतिशबाजी भी की गई. इधर इससे पहले भगवान राम की शोभायात्रा भी निकाली गई.

नगरपरिषद की ओर से आज विजयादशमी पर्व पर मनाया गया. जिसके तहत शहर के रामबोला मठ से भगवान राम की शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा रामबोला मठ से रवाना होकर पूरे शहर से होकर गुजरी और लक्ष्मण मैदान पहुंची.

इसके बाद शहर के लक्ष्मण मैदान में रावण दहन कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान 45 फीट उंचे रावण तथा 35-35फीट उंचे कुम्भकरण व मेघनाथ के पुतलो का दहन किया गया.

वहीं, पुतला दहन से पहले नगर परिषद की और से आकर्षक आतिशबाजी भी की गई. इधर रावण दहन और आतिशबाजी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग लक्ष्मण मैदान पहुंचे. इस दौरान प्रशासन ने भी सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को लेकर मोर्चे पर डटी रही है. कार्य स्थल पर किसी प्रकार की अनहोनी न घटे इसके लिए पहले से ही इंतजाम किए गए थे. पुतला दहन के दौरान पूरा मैदान भगवान राम के नारों से गूंज उठा.

ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी के झुंझुनू दौरे से पहले अशोक गहलोत के एक ट्वीट ने बढ़ाया सस्पेंस, क्या होने वाली है बड़ी घोषणा

 

Trending news