डूंगरपुर: अवैध देशी महुआ शराब के खिलाफ जिलेभर में हुई छापेमारी, भट्टियां तोड़ी, 10 हजार लीटर वॉश नष्ट, 2 आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1935859

डूंगरपुर: अवैध देशी महुआ शराब के खिलाफ जिलेभर में हुई छापेमारी, भट्टियां तोड़ी, 10 हजार लीटर वॉश नष्ट, 2 आरोपी गिरफ्तार

Dungarpur Raids News: राजस्थान की डूंगरपुर पुलिस की ओर से अवैध देशी महुआ शराब के खिलाफ जिलेभर में छापेमार कार्रवाई की गई. पुलिस ने देशी शराब बनाने की भट्टिया तोड़ी तो वही 10 हजार लीटर महुआ वाश को नष्ट कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए देशी शराब जब्त की है.

डूंगरपुर: अवैध देशी महुआ शराब के खिलाफ जिलेभर में हुई छापेमारी, भट्टियां तोड़ी, 10 हजार लीटर वॉश नष्ट, 2 आरोपी गिरफ्तार

Dungarpur Raids News: राजस्थान की डूंगरपुर पुलिस की ओर से अवैध देशी महुआ शराब के खिलाफ जिलेभर में छापेमार कार्रवाई की गई. पुलिस ने देशी शराब बनाने की भट्टिया तोड़ी तो वही 10 हजार लीटर महुआ वाश को नष्ट किया है. वहीं 2 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए देशी शराब जब्त की है.

एसपी कुंदन कवरिया ने बताया की विधानसभा चुनावो को लेकर अवैध देशी महुआ शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत चितरी थाना पुलिस ने कडाना बांध के बैक वाटर एरिया में कार्रवाई की.  बैक वाटर से 100 लीटर वॉश को नष्ट किया है.

वहीं सागवाड़ा थाना पुलिस ने माही नदी के पास  वगेरी में कार्रवाई करते हुए 500 लीटर महुआ वाश को नष्ट किया गया है. पुलिस ने देशी शराब बनाने की भट्टियां भी तोड़ी है. साबला थाना पुलिस ने भाटोली के जंगल में कार्रवाई करते हुए अवैध भट्टियां तोड़ी. पुलिस ने 650 लीटर वॉश को नष्ट कर दिया.पुलिस ने सुरेश पुत्र नाथू डामोर मीणा निवासी भाटोली के कब्जे से 25 लीटर देशी शराब जब्त की है.

ये भी पढ़ें- चूरू क्राइम न्यूज: 6 महीने पहले होटल में किया था दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

 दोवड़ा थाना पुलिस ने गणेशपुर देवकी गांव में कार्रवाई करते हुए 3 भट्टियां तोड़ी वही 2500 लीटर महुआ वाश को नष्ट किया है. अरविंद पुत्र कानजी अहारी मीणा निवासी सत्तू से 27 बोतल बीयर बरामद करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. वरदा थाना पुलिस ने सज्जनपुरा के मोरननदी तट पर 500 लीटर महुआ वाश को नष्ट किया है. आसपुर थाना पुलिस ने गड़ा शक्तावत में नदी पेटे में देशी शराब बनाई जा रही थी. प्लास्टिक के ड्रम, बाल्टियों में से 5 हजार लीटर महुआ वाश को नष्ट किया गया है.

Trending news