Dungarpur News: परिवहन व पुलिस विभाग की गांधीगिरी, गुलाब का फूल देकर हेलमेट पहनने की अपील
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2583680

Dungarpur News: परिवहन व पुलिस विभाग की गांधीगिरी, गुलाब का फूल देकर हेलमेट पहनने की अपील

Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में परिवहन विभाग की ओर से आज 1 जनवरी को सड़क सुरक्षा जागरूकता माह का आगाज किया गया. इस दौरान गुलाब का फूल देकर अफसरों ने हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने व सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया.

 

Dungarpur News Zee Rajasthan

Rajasthan News: डूंगरपुर जिले के परिवहन विभाग और पुलिस विभाग की ओर से आज से सड़क सुरक्षा जागरूकता माह का आगाज हुआ. सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के पहले दिन पुलिस, परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस की ओर से गांधीगिरी देखने को मिली. शहर के तहसील चौराहा पर वाहन धारियों को गुलाब का फूल देकर हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने व सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया.

सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के तहत आज बुधवार को तहसील चौराहा पर वाहनधारियो को नियमों की पालना करने की सीख दी गई. एएसपी अशोक मीणा , कार्यवाहक डीटीओ रविन्द्र सिंह भाटी, परिवहन निरीक्षक विनय सिंह, कोतवाली थानाधिकारी भगवान लाल, ट्रेफिक इंचार्ज भूपेंद्र सिंह, सदर थाने से भवानी सिंह समेत मौजूद अधिकारियों ने हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक, स्कूटी चालकों को रोका. वहीं, सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले चौपहिया वाहन चालकों को भी रोका. लेकिन पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों ने गांधीगिरी दिखाते हुए लोगों को गुलाब का फूल देकर हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाने की नसीहत दी. 

कार्यवाहक डीटीओ रविन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि हेलमेट आपके और आपके परिवार की सुरक्षा है. इससे दुर्घटना के बाद भी जिंदगी बच सकती है. इसलिए खुद भी हेलमेट पहने और दूसरो को भी प्रेरित करें. इस मौके पर कार्यवाहक डीटीओ रविन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि परिवहन विभाग और पुलिस विभाग की ओर से जनवरी पुरे माह तक सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. साथ ही एक्सीडेंल ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित करते हुए उन्हें दुरुस्त करवाने का काम भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- नए साल के जश्न में भंग डालने पहुंचा टाइगर, 3 लोगों पर मारा पंजा, दहशत में लोग 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news