राजस्थान में डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र के सागवाड़ा नगर में पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पास एक दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई. दुकान में पटाखे रखे हुए थे. आग लगने के बाद दुकान में धमाके होने लगे. इधर दमकल की दो गाड़ियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
Trending Photos
Dungarpur News: जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र के सागवाड़ा नगर में पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पास एक दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई. दुकान में पटाखे रखे हुए थे. आग लगने के बाद दुकान में धमाके होने लगे. इधर दमकल की दो गाड़ियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
दरअसल सागवाड़ा नगर में पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पास स्थित एक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर एक दुकान में देर रात आग लग गई. दुकान में पटाखे भरे हुए थे. आग लगने से दुकान में रखे पटाखे फटने लगे. इधर वहां से गुजर रहे व्यक्ति ने घटना की जानकारी सागवाड़ा पुलिस ओर फायर ब्रिगेड को दी.
सूचना पर पुलिस ओर सागवाड़ा नगरपालिका की फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए. लेकिन दुकान में पटाखे भरे होने से आग बुझाने में दमकल को परेशानी का सामना करना पड़ा. बढ़ती आग को देखते हुए दूसरी दमकल भी मौके पर पहुंची. वही कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन आग से दुकान जलकर खाक हो गई.
बता दें कि गुरुवार रात जयपुर SMS ट्रॉमा सेंटर से जुड़ी बड़ी ख़बर सामने आई. कुल 7 मरीज़ पटाखों से घायल होकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. 7 मरीज़ों को इलाज कर घर भिजवाया गया. सभी 7 पेशेंट बताए जा रहे OPD बेस. 5 पुरुष ,1 बच्चा और 1 महिला हुई थी पटाखे जलाने से घायल हुए. ट्रॉमा सेंटर के नोडल अधिकारी डॉक्टर अनुराग धाकड़ ने जानकारी दी.
वहीं, तगड़ी आतिशबाजी के चलते पिंकसिटी की हवा में प्रदूषण का जहर घुल गया है. जयपुर में पॉल्युशन का AQI औसत 245 तक पहुंचा. सबसे ज्यादा खतरनाक स्थिति मुरलीपुरा में 305 और सीतापुरा में 307 AQI, मानसरोवर में 246,पुलिस आयुक्तालय 236 शास्त्री नगर 238, आदर्श नगर में 177AQI देखी गई.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!