Dungapur News: डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा पंचायत समिति के प्रधान देवराम रोत की ओर से प्रधान पद पर 2 साल का कार्यकाल पूरा होने एवं होली के अवसर पर होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. गामडी अहाडा के गंगेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित हुए समारोह में कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया.
Trending Photos
Dungapur News: डूंगरपुर जिले के गामडी अहाडा के गंगेश्वर महादेव मंदिर में बिछीवाड़ा पंचायत समिति के प्रधान देवराम रोत की ओर से प्रधान पद पर 2 साल का कार्यकाल पूरा होने एवं होली के अवसर पर होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कांग्रेस ( Congress) पार्टी को मजबूत कर राजस्थान में पुनः कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लिया । इस दौरान प्रधान देवराम रोत ने कहा कि वे पिछले 40 वर्षों से कांग्रेस पार्टी की सेवा कर रहे हैं और विभिन्न पदों पर रहते हुए क्षेत्र के विकास के साथ आमजन को राहत पहुंचाने का प्रयास किया है।
पारंपरिक नृत्य का हुआ आयोजन
देवराम रोत ने कहा कि वे आगे भी कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही के रूप में काम करते हुए जनता की सेवा करते रहेंगे।। समारोह को पूर्व राज्यमंत्री असरार अहमद खान, पूर्व विधायक लालशंकर घाटिया, वरिष्ठ नेता वल्लभराम पाटीदार, उप जिला प्रमुख सुरता परमार, पूर्व प्रधान लक्ष्मण कोटेड सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया और अशोक गहलोत ( Ashok gehlot) सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए अगले विधानसभा चुनाव में फिर से कांग्रेस ( Congress) को समर्थन देने का आह्वान किया. समारोह के बाद पारंपरिक के नृत्य का आयोजन हुआ. जिसमें जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों के साथ ढोल-कुंडी की थाप पर जमकर नृत्य खेला।
यह भी पढ़ें- Chaurasi, Dungarpur News: पुरानी रंजिश में ले ली थी बुजुर्ग की जान, 3 आरोपी गिरफ्तार
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर पूर्व प्रधान राधादेवी घाटिया, पूर्व प्रधान तुलसी देवी रोत, सरपंच संघ जिलाध्यक्ष लीलाराम वरहात, sc प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गौरव यादव,युथ काँग्रेस जिलाध्यक्ष अभिलाष बागड़िया, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णराज सिंह, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रमेश मोदर, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण शाह,ठाकुर करणीराज सिंह, चिराग पंड्या, बेगु प्रभारी मनोज लबाना, कांतिलाल लबाना माडा मौजूद रहे |
यह भी पढ़ें- Dungarpur News: घर के अंदर मां-बेटे कर रहे थे यह काम, पुलिस को लगी भनक, किया गिरफ्तार